Site icon चेतना मंच

नोएडा के गैलेरिया मॉल में फायरिंग करने वाले सिपाहियों पर एक्शन, कर दिया सस्पेंड

Ghaziabad News

Ghaziabad News

Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद  से एक बड़ी खबर समाने आ रही है। दरअसल यहां नोएडा सेक्टर 38 के स्थित गार्डन गैलरिया मॉल में गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में तैनात दो सिपाहियों ने पार्टी के बाद पार्किंग में सर्विस रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी थी। इस घटना के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मची। घटना में तो किसी को नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन इस मामले में गाजियाबाद पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। बता दें कि गाजियाबाद कमिश्नरेट ने दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है।

Ghaziabad News

मिली जानकारी के अनुसार पहले दोनों सिपाहियों के खिलाफ कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था। बाद में दोनों को थाने से जमानत दे दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं गाजियाबाद कमिश्नरेट ने बड़ा कदम उठाते हुए दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है।

क्या है पूरी घटना?

दरअसल सेक्टर 38 स्थित गार्डन गैलरिया मॉल में शुक्रवार रात को बार में एक पार्टी थी। इस पार्टी में गाजियाबाद कमिश्नरेट के इंदिरापुरम थाने में तैनात इस कॉन्स्टेबल धीरज और मुकुल भी आए थे। दोनों के पास सर्विस रिवॉल्वर थी। शराब पीने के बाद माल परिसर में मुकुल ने सर्विस रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी, हालांकि गोली किसी को नहीं लगी। इस फायरिंग की घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई और शोर शराबा हो गया। मौके से दोनों सिपाही फरार हो गए। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।

सीसीटीवी फुटेज दोनों सिपहियों की हुई पहचान

इसमें दोनों सिपाहियों के नाम सामने आए और सीसीटीवी फुटेज में भी कई चीजे सामने निकली। इसके बाद दोनों सिपाहियों के खिलाफ कोतवाली सेक्टर 39 में मुकदमा दर्ज किया गया और दोनों सिपहिया धीरज कुमार और मुकुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। नोएडा के एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि इस मामले में इंदिरापुरम गाजियाबाद में तैनात कॉन्स्टेबल धीरज कुमार और मुकुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और दोनों को थाने से जमानत दे दी गई है। Ghaziabad News

नोएडा की महिला से ठगी, मुंबई के ‘पुलिस अधिकारियों’ ने लूटे लाखों

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version