Site icon चेतना मंच

यूट्यूब पर विज्ञापन डालकर बेरोजगार युवाओं को करते थे टारगेट, नोएडा में पकड़ा गया बड़ा गैंग

Noida News

Noida News

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में बेरोजगार युवाओं को टरगेट कर उन्हें नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले बड़े गिरोह का नोएडा कमिश्ननेरट पुलिस ने पर्दफश किया हैं। गैंग में एक कथित पत्रकार भी शामिल है। जो एक यूट्यूब चैनल ‘नोएडा-दिल्ली जॉब’ चलाता है। अपने यूट्यूब चैनल पर नौकरी दिलवाने का विज्ञापन डालकर गैंग दिल्ली-एनसीआर के अलावा देश के दूसरे राज्यों के युवाओं के साथ भी ठगी कर चुके है।

Noida News

नोएडा कमिश्नरेट पुलिस के पुलिस उपायुक्त जोन-1 रामबदन सिंह ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि थाना सेक्टर-49 पुलिस द्वारा नौकरी देने के नाम पर दिल्ली एनसीआर के बेरोजगार युवाओं को अपने जाल में फंसाने वाले संगठित गैंग के 07 अभियुक्त जिसमें 03 पुरूष व 04 युवतियों को गिरफ्तार किया गया है इनके पास से 11 मोबाईल , 5 फर्जी मोहरे व 2840 रुपये व फर्जी आधार कार्ड व रिज्यूम फार्म व रजिस्टेशन फार्म , फार्म फाइले, ज्वाइनिग लैटर, 03 रजिस्टर , इन्टरव्यू बुक , आफिस के नाम के पम्पलेट व इन्टरव्यू फार्म व रशीदे इत्यादि व घटना में प्रयुक्त दो कारें बरामद हुई है। इनकी गिरफ्तारी पुलिस टीम द्वारा पीलर न0 81 सलारपुर के पास क्वालिटी फर्नीचर की तीसरी मंजिल से की गई है।

ठगी का बड़ा गैंग

नोएडा कमिश्नरेट पुलिस के पुलिस उपायुक्त जोन-1 रामबदन सिंह ने बताया कि कुछ बेरोजगार युवाओं ने अपने साथ ठगी की शिकायत की थी। जिसके बाद यह कार्रवाही की गई। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी वसीम अहमद उर्फ कपिल भाटी उर्फ पीयूष भाटी उर्फ वसीम पत्रकार ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी रोहित चन्दैला उर्फ राहुल भाटी व रोहित कुमार के साथ मिलकर पिछले एक डेढ साल से लोगो को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा है। इनका एक यूट्यूब चैनल Noida delhi job के नाम से है जिसमे यह नौकरी दिलाने का भ्रामक विज्ञापन डालते है जिसको देखकर काफी बेरोजगार बच्चे नौकरी के लिये विभिन्न राज्यो से दूर दूर से नौकरी की तलाश मे इनके पास आते है। यह उन लोगो से 100 रुपये रजिस्टेशन फीस व 2500 से 3000 रुपये तक फाइल चार्ज/सिक्योरिटी मनी के रूप में लेते है। इनका किसी कम्पनी से कोई करार नही है । इन लोगो ने कुछ मोहरे फर्जी बनवाई है तथा लैटर पैड जो यह लोग मोहर लगाकर बच्चो को ज्वाईनिग लेटर देते है वह भी सब फर्जी है। यह बेरोजगार बच्चो से पैसा लेकर उन्हे फर्जी नियुक्ति पत्र देकर कुछ दिनो मे उनके पास नौकरी पर जाने की काल आने की बात कहकर भेज देते है।

नौकरी न मिलने पर दूर से बच्चे इनके पास वापस नही आते है। लेकिन जो आकर इनसे अपना पैसा मांगते है उनके खिलाफ यह सोशल मीडिया/ ट्विटर पर इनके खिलाफ ही झूठे ट्वीट करके डरा देते है जिससे वह डरकर भाग जाते है। इनके सोशल मिडिया पर 04 ट्विटर हैण्डल/एकाउन्ट प्रकाश में आये है जिनके नाम 1.Awareness News (@AwarenessNews1) 2. Waseem patrakar (@waseempatrakar) 3. Kavitachauhan (@kavitaChau32946) 4. Arunkumar (@ArunKum73160344) है इन्ही से यह बेरोजगार बच्चो व अन्य लोगो के खिलाफ डराने के लिये झूठे/भ्रामक ट्विट कर देते है। जो रुपया इन्हे इस स्कैम मे मिलता है वह यह तीनो वसीम अहमद उर्फ कपिल भाटी उर्फ पीयूष भाटी पुत्र नासिर हुसैन ,रोहित कुमार पुत्र नन्द किशोर व रोहित चंदेला उर्फ राहुल भाटी पुत्र सुरेशपाल मिलकर आपस मे बांट लेते है। कुछ लडकिया जोकि इन लोगों के पास सोशल मीडिया पर इनके भ्रामक विज्ञापन देखकर नौकरी के लिये आयी थी जिनको इन तीनों ने मिलकर आफिस में नौकरी पर रख लिया इनको केवल यह लोग 10-15 हजार रूपये सैलरी देते थे। इनका काम लोगो को काल करना था तथा उसके बाद इन्टरव्यू लेकर सलैक्ट करना था। इनके ऑफिस जो भी फर्जी दस्तावेज व ज्वाईनिग लैटर तैयार होते थे उन पर यह तीनो लोग बदल बदल कर साईन करते थे व फर्जी मोहर स्टाम्प कर ज्वानिंग लेटर दे देते थे। इन लोगों के पास से प्रचार प्रसार के लिए नौकरी देने के पम्पलेट भी मिले जिन्हे यह अलग अलग जगहों पर जाकर चस्पा करते थे। वसीम अहमद उपरोक्त से एक फर्जी आधार कार्ड भी बरामद जोकि यह अपनी पहचान छुपाने के लिये अपने पास रखता था।

Noida News

शातिराना तरीके से अपराध

गैंग का मास्टरमाइंड वसीम अहमद उर्फ कपिल भाटी उर्फ पीयूष भाटी पुत्र नासिर हुसैन ने धामपुर बिजनौर से 12th पास कर रखी है, वर्ष 2009 में नोएडा आ गया था शुरूआत में इसके द्वारा ए0सी0 मैकेनिक का काम किया था, उसमें ज्यादा कुछ प्राफिट न होने के कारण कुछ बड़ा करने के लिए अलग अलग मीडिया चैनलों में काम करते हुये उपरोक्त के द्वारा अपने साथी रोहित कुमार पुत्र नन्द किशोर उपरोक्त जिसने भी 12th पास कर रखी है व रोहित चंदेला उर्फ राहुल भाटी पुत्र सुरेशपाल उपरोक्त जिसने Computer Science में B Tech की हुयी है, के साथ मिलकर दिल्ली एनसीआर0 के बाहर के राज्यों के बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के लिए टारगेट करते थे ।

इसके अलावा पुलिस ने इस गैंग के ऑफिस में काम करने वाली अनामिका पुत्री विक्रम सिंह राठोर नि0 गांव जैथरा थाना जैथरा जिला हाल पता एचडीएफसी बैक वाली गली सूरजपुर गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 20 वर्ष, लक्ष्मी पुत्री जगत सिंह मिश्र नि0 बाजन थाना मिखयासेन जिला अल्मोडा उत्तराखंड हाल पता कुलेसरा पुस्ता हिन्डन नदी के पास थाना इकोटेक 3 नोएड़ा गौतमबुद्धनगर उम्र 19 वर्ष, शिखा कुशवाहा पुत्री प्रकाश कुशवाहा निवासी गांव सुखरी थाना बरगी जिला जबलपुर म0प्र0 हाल पता कुलेसरा पुस्ता हिन्डन नदी के पास थाना इकोटेक 3 नोएड़ा गौतमबुद्धनगर उम्र 21 वर्ष व शबा पुत्री मौ0 जफर नि0 रामबाग जिला मिर्जापुर हाल पता कुलेसरा पुस्ता हिन्डन नदी के पास थाना इकोटेक 3 नोएड़ा गौतमबुद्धनगर उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया है। इन्हें 10 से 15 हजार रुपये के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा गया था। Noida News

भगवान परशुराम थे दुनिया के पहले कांवड़िया, गढ़मुक्तेश्वर से लाए थे कावड़

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version