Site icon चेतना मंच

Bigg Boss OTT3: क्या 1 ही दिन में घर से बेघर होंगे अदनान ! घर में घुसते ही तोड़ा बड़ा नियम

अदनान शेख

Bigg Boss OTT3 अपने चौथे हफ्ते में प्रवेश कर चुका है। 16 कंटेस्टेंट के साथ शुरू हुए इस सफर में अब तक 6 कंटेस्टेंट घर से बेघर हो चुके हैं। वही इस वीकेंड पर एक वाइल्ड कार्ड की एंट्री हुई है। सोशल मीडिया स्टार अदनान शेख ने बतौर वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में प्रवेश लिया है।

घर में घुसते ही अदनान शेख ने किया रूल ब्रेक:

वीकेंड के वार पर शो के होस्ट अनिल कपूर ने अदनान शेख की धमाकेदार एंट्री कराई। स्टेज पर अदनान शेख ने बड़े-बड़े दावे किए। शो को जीतने का जज्बा दिखाया। लेकिन घर के अंदर घुसते ही उनसे बड़ी गलती हो गई। अदनान शेख ने शो में एंट्री लेते ही बिग बॉस के घर का एक बड़ा नियम तोड़ दिया।

प्रोमो वीडियो में अदनान शेख को बिग बॉस से मिली फटकार:

दरअसल Bigg Boss OTT3 का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है। इसमें शो के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदनान शेख घर का एक बड़ा रूल ब्रेक करते नजर आ रहे हैं, और इसके बाद इन्हें बिग बॉस से फटकार भी मिल रही है। सामने आए वीडियो में विशाल, अदनान और लव कटारिया किचन एरिया में मौजूद है। विशाल, अदनान से कुछ सवाल करते हैं तो अदनान उसका जवाब दे ही रहे होते हैं, तभी लव कटारिया उनसे पूछते हैं कि- “अच्छा यह तो बता दे इंडिया वर्ल्ड कप जीती कि नहीं”, इसका जवाब देते हुए अदनान कहते हैं – ‘जीत गई’। इसके बाद किचन एरिया में लव और विशाल खुशी से उछलने लगते हैं। तभी बिग बॉस सभी घरवालों को लिविंग एरिया में एकत्रित होने के लिए कहते हैं।

इसके बाद बिग बॉस घर के बाहर की न्यूज़ को घर के अंदर सुनने के लिए अदनान शेख को कड़ी फटकार लगाते हैं। दरअसल बिग बॉस के घर का एक नियम है, कि कोई भी बाहर की न्यूज़ को घर के अंदर शेयर नहीं कर सकता। लेकिन अदनान शेख ने घर के अंदर प्रवेश लेते ही यह बड़ा नियम तोड़ दिया। अब देखने वाली बात यह है कि बिग बॉस अदनान के इस रूल ब्रेक कि उन्हें क्या सजा देते हैं।

Bigg Boss OTT 3 से एलिमिनेट होते ही मेकर्स पर भड़की बड़ा पाव गर्ल, लगाए इल्जाम

Exit mobile version