Site icon चेतना मंच

केशव मौर्य और जेपी नड्डा की खास मुलाकात, उत्तर प्रदेश के भाजपा संगठन में जल्द हो सकते हैं बदलाव

UP News

UP News

UP News : मंगलवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक-दूसरे से खास मुलाकात की। दोनों के मीटिंग करीब एक घंटे तक चली जिसमें दोनों ने कई मुद्दों पर बातचीत की। बताया जा रहा है कि केशव प्रसाद और जेपी नड्डा की ये मुलाकात बेहद खास रही। इसके अलावा मीटिंग के दौरान दोनों ने उत्तर प्रदेश के राजनीतिक हालात, राज्य में आए लोकसभा चुनाव के नतीजे, प्रदेश सरकार के कामकाज, प्रदेश में संगठन, सरकार के बीच तालमेल और समन्वय समेत कई मुद्दों पर बातचीत की।

यूपी के भाजपा संगठन में हो सकते हैं बदलाव

खबरों की मानें मंगलावार को राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से दोनों नेताओं को देश की राजधानी दिल्ली बुलाया गया था। पहले करीब एक घंटे तक डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भाजपा अध्यक्ष जेपी से मुलाकात की और फिर अलग से प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात की। कहा जा रहा है कि मीटिंग के दौरान संगठन और सरकार के बीच तनाव को कम करने पर बातचीत हुई। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के भाजपा संगठन में जल्द ही कुछ बदलाव किए जाने की सम्भावना है।

मीटिंग के दौरान नड्डा ने क्या कहा?

केशव मौर्य के साथ हुई मीटिंग में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से कहा गया कि, किसी भी सूरत में सरकार और संगठन के तालमेल को लेकर ऐसी कोई बयानबाजी ना की जाए जिससे पार्टी हित का नुकसान हो। इसके अलावा उत्तर प्रदेश संगठन में होने वाले बदलावों को लेकर भी इस मीटिंग में खास चर्चा की गई है।

आपका दर्द मेरा दर्द है

बताया जा रहा है कि कार्यसमिति बैठक के दौरान केशव प्रसाद मौर्य बड़ी बात कह दी। बैठक में मौर्य ने कहा, “जो आपका दर्द है, वही मेरा भी दर्द है और बीजेपी में सरकार से बड़ा संगठन है, संगठन था और रहेगा।”  आगे मौर्य ने कहा था कि 7 कालिदास मार्ग कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा खुला है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केशव मौर्य के इसी बयान के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत चर्चा के केंद्र में आ गई थी।

चाय बनाते समय अचानक ब्लास्ट हुआ सिलेंडर, वीडियो कंपा देगी रूह

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version