Site icon चेतना मंच

नेपाल में विमान जलकर हुआ खाक,18 की मौत

Nepal Plane Crash

Nepal Plane Crash

Nepal Plane Crash : नेपाल से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही हैे। खबर है कि नेपाल के काठमांडू में बड़ा विमान हादसा हुआ है। दरअसल नेपाल के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर टेक ऑफ के दौरान एक प्लेन क्रैश हो गया। प्लेन आग के गोले में बदल गया। बताया जा रहा है पोखरा जा रहे विमान में विमान पायलट समेत 19 लोग सवार थे। बता दें इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार शौर्य एयरलाइंस के विमान संख्या एमपी CRJ 200 ने रनवे 2 से पोखरा के लिए उड़ान भरा था, लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से टेक ऑफ करने के कुछ देर के बाद ही विमान में आग लग गई। जिसके बाद प्लेन तेज धुंए के गुब्बार के साथ जमीन पर आ गिरा। हादसे के बाद पूरे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। बताया जाता है की शौर्य विमान में 15 यात्री और 4 क्रू मेम्बर समेत 19 लोग सवार थे। जिनमें 18 लोग मर चुके है, और एक ने किसी तरह अपनी जान बचा ली है।  37 वर्षीय कैप्टन एमआर शाक्य को मलबे से बचा कर इलाज के लिए सिनामंगल स्थित केएमसी अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम बचाव और राहत कार्य में जुटे हैं। 18 शव को बरमाद कर बाकि जांच की जा रही है।

मोदी सरकार के बजट पर संसद में हंगामा, विपक्ष का सदन के बाहर प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version