Site icon चेतना मंच

ग्रेटर नोएडा में बंद घरों में चोरी करने वाला गिरोह का पर्दाफाश

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है इनके पास से अलग-अलग जगह से चोरी किए गए 10 मोबाइल फोन, तमंचा, कारतूस व दो बाइक बरामद हुई हैं। पकड़े गए बदमाश बंद घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं।

पुलिस ने चोरों को धर दबोचा

इस मामले में ग्रेटर नोएडा के थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम गश्त पर थी इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि घरों में चोरी करने वाले दो बदमाश सेक्टर सिग्मा 3 के पास सर्विस रोड पर खड़े हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने मोटरसाइकिल के पास खड़े दोनों युवकों को दबोच लिया। तलाशी में इनके पास से मोबाइल फोन मिले। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपने नाम तुसिफ व शाहरुख बताये। आरोपियों के पास से मिली बाइक की पड़ताल की गई तो पता चला कि वह भी चोरी की है।

चोरों के पास से बरामद हुए अवैध हथियार

पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनके दो साथी सेक्टर सिग्मा वन के पास किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से खड़े हुए हैं। इस पर पुलिस ने शमशाद व दानिश को भी दबोच लिया। तलाशी में उनके पास से तमंचा, कारतूस, लैपटॉप, चांदी की मूर्ति व तांबे के तारों का बंडल बरामद हुए। थाना प्रभारी के मुताबिक आरोपियों के पास से चोरी के 10 मोबाइल फोन, लैपटॉप व अन्य सामान बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों ने करीब डेढ़ माह पहले प्रतीक सोसाइटी में बंद घर में बिजली फिटिंग के तार चोरी कर लिए थे।

Greater Noida News

बिजली के तारों को जलाकर उन्होंने कॉपर निकाल लिया। घर से चोरी की गई टोटियों को उन्होंने कबाड़ी को बेच दिया था। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने कुछ दिन पहले सेक्टर सिगमा वन में भी चोरी व लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया था लेकिन वह सफल नहीं हो पाए थे। दोनों आरोपियों के पास से बरामद अपाचे बाइक भी चोरी की है। यह बाइक दिल्ली से चोरी की गई थी। पकड़े गए आरोपियों ने चोरी की दर्जनों वारदातों को अंजाम देना भी स्वीकार किया है। Greater Noida News

नोएडा में महिला से शादी का झांसा देकर किया रेप

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version