Site icon चेतना मंच

जेवर के विधायक की अच्छी पहल, युवाओं के रोजगार के लिए उठाया कदम

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : जेवर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जनपद गौतमबुद्धनगर में भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों के बच्चों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक अच्छी पहल की है। विधायक ने तीनों प्राधिकरणों से क्षेत्रीय युवाओं के लिए रोजगार पोर्टल की शुरूआत करने के लिए कहा है।

धीरेन्द्र सिंह ने युवाओं के रोजगार लिए उठाया बड़ा कदम

जनपद गौतमबुद्धनगर की तीनों प्राधिकरणों द्वारा किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया गया है, जिन पर बड़ी-बड़ी परियोजनाएं और औद्योगिक इकाइयों की स्थापना हो रही है, लेकिन भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों के परिवारों का कल्याण और जीवन यापन भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना विकास की योजनाएं। साथ ही तीनों प्राधिकरणों को किसानों के बच्चों को रोजगार दिलवाए जाने के लिए प्राधिकरणों में एकल विंडो बनाए जाने के प्रयास किए जाने के लिए तीनों प्राधिकरणों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों से वार्ता की गई है।

रोजगार पोर्टल की शुरूआत

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस वे औद्यौगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों को एक पत्र लिखते हुए कहा कि जनपद की तीनों प्राधिकरण अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर, उन किसानों के बच्चों के लिए एक रोजग़ार पोर्टल की शुरुआत करें, जिनकी जमीनों का प्राधिकरणों ने विकास के लिए अधिग्रहण किया है। इस रोजगार पोर्टल से किसानों के बेरोजगार युवाओं को कंपनियों में नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे, जिससे इन युवाओं के साथ-साथ उनके परिवारों का जीवन यापन का स्तर उन्नत होगा।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरणों के अधिकारियों से इस प्रस्ताव पर वार्ता करते हुए सकारात्मक निर्णय लिए जाने को लेकर आश्वस्त भी किया है। Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा में बहु को दहेज के लिए किया प्रताड़ित, जबरन बच्चा छीना

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version