Site icon चेतना मंच

अब मंदिरों में भी होने लगी चोरियां, शिव मंदिर से गार्ड ने चुराया दान पात्र

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : किसी तरह की चोरी की वारदात को अंजाम न दिया जा सके इसलिए कंपनियों के बाहर गार्ड को पहरा देने के लिए लगाया जाता है। लेकिन क्या हो जब गार्ड की चोरी की वारदात को अंजाम दे। अभी तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा से चोरी के कई मामले सामने आ चुके हैं। जिससे लोग कीमती सामान ले जाने से पहले भी हजार बार सोच रहे हैं।

Greater Noida News

हाल ही में ग्रेटर नोएडा से चोरी का एक ताजा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि थाना बिसरख क्षेत्र के सुपरटेक इको विलेज में बने शिव मंदिर से दान पात्र चोरी हो गया। जब सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो शातिर चोर की जगह सिक्योरिटी गार्ड ही चोरी करता पाया गया। जिसके बाद आरोपी गार्ड को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

शिव मंदिर में हुई चोरी

सुपरटेक इको विलेज में रहने वाली श्रुति मेहतानी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि डी-5 टॉवर में शिव मंदिर बना हुआ है। जिसमें दान पात्र भी रखा है। 24 जुलाई की शाम को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मंदिर का दान पात्र चोरी कर लिया गया। चोरी की जानकारी मिलने पर सोसाइटी वालों ने जब सीसीटीवी फुटेज देखी तो पता चला कि सोसाइटी में गार्ड की नौकरी करने वाले प्रियांशु ने दान पात्र चोरी किया है। गार्ड जब ड्यूटी करने सोसाइटी में आया तो लोगों ने उससे पूछताछ की।

आरोपी, पुलिस की हिरासत में

आरोपी की पहचान प्रियांशु के रूप में की गई है जिसने ने दान पात्र चोरी करने की बात स्वीकार कर ली है। इसके बाद उसे थाना बिसरख पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गार्ड प्रियांशु ने चोरी की बात स्वीकार की है इसके पास से दान पात्र भी बरामद हो गया है।

नशे में धुत पति ने पत्नी का गला दबाया, पुलिस आरोपी की तलाश में

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Exit mobile version