Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि केन्द्र सरकार द्वारा पार्टी के संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी तथा उनका उत्पीड़न करने के विरोध में मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है यह प्रदर्शन जिला प्रभारी सीएम चौहान तथा जिलाध्यक्ष राकेश अवाना के नेतृत्व में सेक्टर-19 स्थित नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर किया गया। वहीं प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा गया।
मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन Noida News
बता दें कि जिलाध्यक्ष राकेश अवाना ने कहा कि केन्द्र सरकार व भाजपा का शीर्ष नेतृत्व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक ऐसी साजिश के तहत जेल में रखे हुए है। उनका स्वास्थ्य खराब होने के बाद भी कोई सुविधा नहीं मिल रही है। जमानत होने के बाद भी ईडी के जरिए फर्जी मामले बनाकर उनको जेल से बाहर नहीं आने दिया जा रहा है। सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग करके केन्द्र सरकार तथा एलजी श्री केजरीवाल तथा अन्य नेताओं का उत्पीड़न कर रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रपति से अपील की है कि वे मामले में हस्तक्षेप करके केजरीवाल पर हो रहे उत्पीड़न पर रोक लगाएं।
ये लोग प्रदर्शन में रहे शामिल
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी सीएम चौहान तथा जिलाध्यक्ष राकेश अवाना के अलावा दिलदार अंसारी, कैलाश शर्मा, डा. बीपी सिंह, प्रशांत रावत एडवोकेट, नरेश प्रजापति, नितिन प्रजापति, मनोज यादव, जयकिशन जयसवाल, नवीन भाटी, जीतू भाटी, विक्की भाटी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। Noida News
नोएडा के कॉलेजों में सप्लाई हो रही थी लाखों की ई-सिगरेट, दो तस्कर गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।