Site icon चेतना मंच

बांग्लादेश में हिंसा के बीच शेख हसीना का इस्तीफा, ढाका छोड़ा, सेना संभालेगी कमान

Bangladesh Violence

Bangladesh Violence

Bangladesh Violence : भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंसा के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना सुरक्षित जगह चली गई है। खबर आई है शेख हसीना ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बांग्लादेश की राजधानी ढाका में स्थित अपने घर को छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि बांग्लादेश की कमान अब वहां की सेना संभाल सकती है।

Bangladesh Violence

बांग्लादेश में इस समय भारी हिंसा जारी है यहां हिंसा के दौरान 300 से ज्यादा लोग मारे गए हैं इस बीच खबर आ रही है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ढाका स्थित अपने आवास को छोड़ दिया है और वह किसी सुरक्षित स्थान पर चली गई है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सोमवार को दोपहर करीब 2:30 बजे एक सैन्य हेलीकॉप्टर से बंगभवन से रवाना हुईं। उनके साथ उनकी छोटी बहन शेख रेहाना भी थीं। बांग्लादेश मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वे एक “सुरक्षित स्थान” के लिए रवाना हुईं।

पीएम आवास पर घूस प्रदर्शनकारी

बांग्लादेश की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक  बांग्लादेश में हिंसा के दौरान प्रदर्शन तेज हो गया है यहां प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में घुस गए हैं। बताया जा रहा है कि बांग्लादेश की आर्मी यहां की कमान संभाल सकती है थोड़ी देर बाद आर्मी के चीफ प्रेस कान्फ्रेंस करने वाले है।

Bangladesh Violence

बांग्लादेश में हर तरफ हिंसा, लगा कर्फ्यू, भारतीय के लिए जारी हुए इमरजेंसी नंबर

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version