Site icon चेतना मंच

खाकी हुई दागदार, इस मामले में डीसीपी समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा शहर से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को एक कैब चालक से पैसे वसूलते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया है। जिसके बाद अमित मिश्रा नामक इस ट्रेनी सब इंस्पेक्टर सहित उसके दो साथी अभिनव और आशीष के खिलाफ धारा 309 और 352 बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

ट्रेनी सब इस्पेक्टर समेत दो कार सीज

वहीं इस घटना मे इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो और हुंडई वेन्यू कार को भी सीज कर दिया गया है। ट्रेनी सब इंस्पेक्टर अमित मिश्रा को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की दंड एवं अपील नियमावली 1991 के नियम 8(2) (b) के तहत सेवा से बर्खास्त कर गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रेनी सब इंस्पेक्टर के दो फरार साथियों की लगातारक तलाश की जा रही है। वहीं इस घटना की सूचना होने के बावजूद इस मामले को दबाए रखने के आरोप में डीसीपी सेंट्रल सुनीति से चार्ज हटा लिया गया। साथ ही एसएचओ बिसरख, चौकी प्रभारी गौर सिटी-1 रमेश चंद्र और सब इंस्पेक्टर मोहित को निलंबित कर दिया गया।

सुनसान जगह ले जाकर पैसे छीनने का आरोप

आरोप है कि वो दो कारों में सवार पांच लोग कैब चालक के पास आए और उन्होंने कार से नीचे उतारकर उसके साथ अभद्रता की। बताया जा रहा है कि उनमें से एक वर्दीधारी भी था। वर्दी का रौब दिखाते हुए वे लोग कैब चालक को सुनसान जगह पर ले गए और उन्होंने उसके साथ मारपीट कर सात हजार रुपये छीन लिए। जब ड्राइवर ने कहा कि उसके पास खर्च के लिए कोई पैसे नहीं हैं तो आरोपियों ने पांच सौ रुपये देकर उसे वहां से भगा दिया। इस घटना के बाद  पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम में मामले की शिकायत की। जिसके बाद सब इंस्पेक्टर पर एक्शन लेते हुए उन्हें बर्खास्त कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना को दो दिनों तक दबाया गया

बता दें इस संबंध में कैब चालक और किसान नेताओं ने केंद्रीय मंत्री से शिकायत की थी। 5 तारीख में पुलिस कमिश्नर ऑफिस में पहुंचकर भी शिकायत की गई थी। इस मामले की जांच एसीपी 2 बिसरख को सौपी गई थी, मामले की जांच करने के बाद एसीपी 2 घटना को सत्य पाया था। इस घटना को दो दिनों तक दबाए रखने और कोई कार्रवाई न करने पर नोएडा सेंट्रल की डीसीपी सुनीति को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर शक्ति मोहन अवस्थी को डीसीपी नोएडा सेंट्रल के रूप में तैनात किया गया है। इसके अलावा एसएचओ बिसरख, चौकी प्रभारी गौर सिटी-1, सब इंस्पेक्टर रमेश चंद्र और मोहित को निलंबित किया गया है।

थाना प्रभारियों को किया गया फेर बदल

नोएडा सेंट्रल की थाना प्रभारियो में भी फेर बदल किया गया है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह को सूरजपुर थाना प्रभारी को थाना बिसरख का इंचार्ज बनाया गया है। वही इंस्पेक्टर विनोद कुमार थाना प्रभारी इकोटेक थर्ड को थाना सूरजपुर का इंचार्ज बनाया गया है जबकि इंस्पेक्टर अनिल पांडे को ईकोटेक 3 का इंचार्ज बनाया गया है।

बैठक में बड़ा फैसला, भाकियू निकालेगा किसान ट्रैक्टर तिरंगा सद्भावना यात्रा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version