Waqf Amendment Bill 2024: मोदी सरकार गुरुवार को संसद में वक्फ बोर्ड के अधिकारों में कटौती करने वाला बिल पेश करने जा रही है। इस समय वक्फ बोर्ड के पास किसी भी संपत्ति को वक्फ बोर्ड की संपत्ति घोषित करने का अधिकार है। इस बिल पर संसद में हंगामा हो सकता है। क्योंकि पहले से ही इस मामले में सरकार पर विपक्ष लगातार हमलावर है।
वक्फ बिल पर विपक्ष का सरकार पर निशाना
वहीं वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पेश होने से पहले सपा के मुखिया और सांसद अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा इस वक्फ बोर्ड संशोधन के बहाने जमीन को हथियाना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी एक रियल स्टेट कंपनी की तरह काम कर रही है। इस दौरान अखिलेश ने नजूल संपत्ति और अन्य जमीनों को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा।
अखिलेश बोले बीजेपी जमीन हथियाना चाहती है
आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने वक्फ बिल का विरोध करते हुए एक्स पर लिखा- ‘वक्फ बोर्ड’ का ये सब संशोधन भी बस एक बहाना है। रक्षा, रेल, नज़ूल लैंड की तरह जमीन बेचना निशाना है। वक्फ बोर्ड की जमीनें, डिफेंस लैंड, रेल लैंड, नज़ूल लैंड के बाद ‘भाजपाइयों के लाभार्थ योजना’ की शृंखला भाजपा क्यों नहीं खुलकर लिख देती:‘भाजपाई-हित में जारी’। सपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि, ‘इस बात की लिखकर गारंटी दी जाए कि वक्फ बोर्ड की जमीनें बेची नहीं जाएंगी। भाजपा रियल स्टेट कंपनी की तरह काम कर रही है। उसे अपने नाम में ‘जनता’ के स्थान पर ‘जमीन’ लिखकर नामकरण कर देना चाहिए: भारतीय जमीन पार्टी। #नहीं_चाहिए_भाजपा।’
‘वक़्फ़ बोर्ड’ का ये सब संशोधन भी बस एक बहाना है
रक्षा, रेल, नज़ूल लैंड की तरह ज़मीन बेचना निशाना हैवक़्फ़ बोर्ड की ज़मीनें, डिफ़ेंस लैंड, रेल लैंड, नज़ूल लैंड के बाद ‘भाजपाइयों के लाभार्थ योजना’ की शृंखला की एक और कड़ी मात्र हैं। भाजपा क्यों नहीं खुलकर लिख देती : ‘भाजपाई-हित… pic.twitter.com/VwK3YyWAG5
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 8, 2024
विनेश फोगाट ने लिया कुश्ती से संन्यास लेकिन मेडल आने की बाकी है आस
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।