Site icon चेतना मंच

अमेरिकी नागरिकों को डराकर करोड़ों कमाए, नोएडा में बड़े फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा में जालसाजी का अड्डा खोलकर अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का थाना सेक्टर-58 पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कॉल सेंटर से 12 पुरुष और तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। मौके से 25 लैपटॉप, फार्म व अन्य सामान बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपी टेक्नो हेल्प के नाम पर अमेरिकन नागरिकों के साथ फर्जीवाडा करते थे।

फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़  Noida News

इस मामले में डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-58 प्रभारी अमित कुमार ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सेक्टर-59 के ए ब्लॉक में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान यहां से निखिल राणा, समीर, संकेत शाह, मोहम्मद अली, शाहरुख खान, दानिश, हरीश सहित 15 लोगों को हिरासत में लिया गया। पकड़े गए आरोपियों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने यहां से 25 लैपटॉप, फॉर्म, मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किया है।

फर्जी कॉल सेंटर चला रहे निखिल राणा ने बताया कि वह अमेरिकी नागरिकों के मोबाइल फोन, कंप्यूटर में वायरस डालकर उन्हें टेक्निकल सपोर्ट देने की बात कहते थे। इसकी एवज में वह अमेरिकी नागरिकों से बिटकॉइन व फ्लिपकार्ट के कूपन के जरिए गेटवे के माध्यम से पेमेंट लेते थे। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपी अमेरिकी नागरिकों को अब तक करोड़ों रुपए का चूना लगा चुके हैं।  Noida News

ग्रेटर नोएडा में किसानों ने सड़कों पर निकाला ट्रैक्टर मार्च

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version