Site icon चेतना मंच

अब नोएडा के सबसे सुरक्षित सेक्टर में भी चोरों का आतंक, उड़ा ले गए कीमती सामान

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा के अलग-अलग जगहों से चोरी के मामले सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि सोने के आभूषणों का निर्माण कर उनका निर्यात करने वाली कंपनी में कार्यरत कारीगर करीब 80 लाख रुपए का सोना लेकर रफूचक्कर हो गया। कंपनी से फरार होने के बाद से ही कारीगर का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। कंपनी के मैनेजर ने थाना फेज दो में कारीगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

चोरी करके फोन किया स्विच ऑफ

ग्रेटर नोएडा में रहने वाले देवेंद्र कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह एनएसईजेड स्थित मैसेज बेरा इंटरप्राइजेज में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। इस कंपनी में सोने के आभूषणों का निर्माण कर उन्हें निर्यात करने का काम किया जाता है। 1 अगस्त से 2 अगस्त के बीच 14 कैरेट का 1950. 620 ग्राम सोना देवेंद्र कुमार पुत्र भीकमचंद शर्मा को चेन बनाने के लिए दिया गया था। 3 अगस्त की सुबह मौका पाकर देवेंद्र कुमार किसी को भी बिना बताए सोना लेकर फरार हो गया। उसके फोन पर कई बार कॉल की गई लेकिन वह स्विच ऑफ मिला।

पुलिस कर रही चोर की तलाश

उन्होंने बताया कि गायब हुए सोने की कीमत करीब 80 लाख रुपए के आसपास है। आरोपी देवेंद्र कुमार कंपनी में पिछले काफी समय से काम करता था और वह मूल रूप से कुबेरपुर आगरा का रहने वाला है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

मोबाइल फोन चुराकर भागा चोर Noida News

नोएडा से एक और चोरी का मामला सामने आया है। शहर के सुरक्षित समझे जाने वाले सेक्टर-37 के एक फ्लैट में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर फ्लैट से 80 हजार रुपए, 500 यूएस डॉलर व तीन मोबाइल फोन चोरी कर ले गए।सेक्टर-37 में सेकंड फ्लोर पर रहने वाले दीपक कुमार ठक्कर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 8 अगस्त की शाम को एक अज्ञात चोर उनके मकान में घुस आया। चोर उनके घर से तीन मोबाइल फोन, 80000 रुपए व 500 डॉलर चोरी कर ले गया। घटना के समय वह किसी कार्य से बाहर गए थे। वापस लौटने पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई। थाना सेक्टर-39 प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल की जा रही है। सेक्टर में लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

इस बात पर दो गुटों का आमना-सामना, जमकर चले लाठी-डंडे

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version