IPL Mega Auction 2022: नोएडा। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) की आखिरी मेगा नीलामी शनिवार को आयोजित की जाएगी। इसमें श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों पर सभी फ्रेंचाइजी की नजरें होंगी। इस साल दस से ज्यादा क्रिकेटर दस करोड़ से अधिक में बिक सकते हैं। गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Superjoints) के जुड़ने के बाद दस टीमों की लीग के लिए दो दिवसीय नीलामी (IPL Mega Auction) में 590 क्रिकेटरों की बोली लगेगी जिसमें 227 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।
इस साल दस से ज्यादा क्रिकेटरों पर दस करोड़ से अधिक की बोली लग सकती है और कुछ तो 20 करोड़ के आसपास भी जा सकते हैं। अय्यर सबसे महंगे साबित हो सकते हैं जबकि शार्दुल और ईशान किशन पर भी अच्छी बोली लगने की उम्मीद है। इनके अलावा दीपक चाहर और युजवेंद्र चहल को भी दस करोड़ से अधिक मिलने की उम्मीद है। महेंद्र सिंह धोनी (Chennai SuperKings), विराट कोहली ( Royal Challengers Bangalore) और रोहित शर्मा (Mumbai Indians) को उनकी टीमों ने बरकरार रखा है। टीमों की नजरें मध्यक्रम के बल्लेबाजों, स्पिनरों और हरफनमौलाओं पर रहेंगी।
Ghaziabad:सीपीएस क्रिकेट अकैडमी को हराकर अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब बना विजेता
17 करोड़ के साथ केएल राहुल (KL Rahul) रिटेंशन में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान अय्यर पंजाब किंग्स (72 करोड़ पर्स), सनराइजर्स हैदराबाद (68 करोड़ पर्स) और राजस्थान रॉयल्स (62 करोड़ रूपये पर्स ) जैसी टीमों को लुभा सकते हैं।
यह चूंकि मेगा नीलामी (IPL Mega Auction) है और टीमों को कम से कम 18 खिलाड़ियों की जरूरत है तो भारतीय खिलाड़ियों ( कैप्ड या अनकैप्ड ) को टीमें हाथोंहाथ लेंगी। टी20 में औसत प्रदर्शन करने वाले रविचंद्रन अश्विन और अजिंक्य रहाणे को भी अच्छे दाम मिल सकते हैं जबकि अंबाती रायुडू जैसे खिलाड़ी सात से आठ करोड़ रूपये में बिक सकते हैं। खराब फॉर्म में चल रहे भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव के भी बिकने की उम्मीद है। वहीं दीपक हुड्डा अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टीमों को लुभा सकते हैं।
विदेशी खिलाड़ियों में डेविड वॉर्नर फॉर्म में है और आस्ट्रेलिया के इस सलामी बल्लेबाज पर अच्छे दाम लगने की उम्मीद है। लखनऊ सुपरजाइंट्स उन पर दाव लगा सकता है। उनके साथी ड्वेन ब्रावो, ओडियन स्मिथ और रोमारियो शेफर्ड भी अच्छे दाम में बकि सकते हैं। तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटोन डिकॉक के लिये भी टीमों में होड़ लग सकती है।