Site icon चेतना मंच

ठेकेदार ने प्लंबर के काम में निकाली कमी, प्लंबर ने बोला हमला

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा में गलत काम करने पर प्लंबर को टोकना ठेकेदार को महंगा पड़ा। ठेकेदार की डांट से गुस्साए प्लंबर ने उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। ठेकेदार ने थाना सेक्टर-113 में प्लंबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Noida News

बता दें कि ग्राम गढ़ी चौखंडी शर्मा कॉलोनी में रहने वाले विश्व रंजन ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह निर्माणाधीन घरों में ठेके लेकर प्लंबिंग का काम करवाता है। वर्तमान में उसका सेक्टर-122 ए ब्लॉक में प्लंबिंग का काम चल रहा है। उसने यहां पर प्लंबर तापस सेठी निवासी उड़ीसा को काम करने के लिए भेजा था। 7 अगस्त की शाम को वह अपनी साइट पर काम देखने गया।

काम का निरीक्षण करने के दौरान उसे कई खामियां मिली। इस पर उसने तापस सेठी को सही तरीके से काम करने के लिए कहा। इस पर वह आग बबूला होकर गाली-गलौज करने लगा। उसने जब गाली देने का विरोध किया तो प्लंबर तापस सेठी ने उसके साथ मारपीट की। उसने किसी तरह से अपने आप को प्लंबर के चंगुल से बचाया। मारपीट के बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। Noida News

शख्स को कार चालक का पीछा करना पड़ा भारी, कर दी बेरहमी से पीटाई

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Exit mobile version