Site icon चेतना मंच

सीएम योगी की कड़ी चेतावनी, ‘बेटी के साथ खिलवाड़ किया तो….

UP News

UP News

UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने गुरुवार को एर जनसभा को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने महिला की सुरक्षा को लेकर एक बयान दिया है। साथ ही उनके साथ होने वाली बर्बरता बोले कि अगर कोई बेटी के साथ खिलवाड़ करेगा, यमराज उसका किसी भी चौराहे पर इंतजार करता मिलेगा। इसी के साथ सीएम योगी ने 2 लाख नौजवानों को नौकरी देने का वादा किया।

सीएम योगी ने दी अपराधियों को चेतावनी

आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर बहन-बेटी असुरक्षित होंगी तो समाज का भविष्य अंधकारमय होगा। योगी ने कहा कि हम लोग सत्ता में इसलिए आए हैं ताकि बेटियां सुरक्षित रहें। साथ ही उन्होंने कहा कि व्यापारियों के सम्मान से खिलवाड़ भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम योगी ने ने अपने बयान में कहा कि, ‘समाजवादी पार्टी का मोरल वही है जो पहले मुजफ्फरनगर और अब कन्नौज में दिख रहा है। अयोध्या में एक बेटी के साथ उनके नेता कैसे व्यवहार करते हैं। ये लोग दुष्कर्मियों के साथ खड़े नजर आते है।’ उन्होंने कहा, ‘बेटी भी सुरक्षित रहेगी और व्यापारी का सम्मान भी सुरक्षित रहेगा। कोई आंच नहीं आने दी जाएगी।’
‘चौराहे पर इंतजार करेगा यमराज’

2 लाख युवाओं को दी जाएगी नौकरी UP News

मुजफ्फरनगर की जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने युवाओं के लिए नौकरी का दावा किया। उन्होंने कहा कि ‘याद करिए यह वही मुजफ्फरनगर है जो पहले दंगों में जूझ रहा था। आज इसे नई पहचान मिल रही है उसके लिए सुरक्षा और नौजवानों को रोजगार चाहिए। 2 लाख नौजवानों को नौकरी दी जाएगी जिसकी शुरुआत 23, 24 और 25 अगस्त को पुलिस भर्ती से करने जा रहे हैं।’

‘आपकी योग्यता पर कोई सवाल नहीं खड़ा करेगा’

सीएम योगी ने आगे कहा, ‘मैं आप सभी नौजवानों से कहूंगा कि इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लें। कोई माई का लाल आपकी योग्यता पर सवाल नहीं खड़ा कर सकता। जो ऐसा करेगा उसकी संपत्ति जब्त करेंगे और उसे गरीबों में बांटने का काम करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘आज दंगे नहीं बल्कि मुजफ्फरनगर को गुड़ की मिठास मिल रही है। हम विकास और सुरक्षा का वादा लेकर आए हैं। ‘ UP News

शादी के 18 साल बाद पत्नी ने उठाया ये खौफनाक कदम, पति पर लगा आरोप

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Exit mobile version