Site icon चेतना मंच

प्रॉपर्टी विवाद में सिपाही ने की व्यापारी की हत्या, इस वजह से बना जान का दुश्मन

UP News

UP News

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत एक दिल्ली पुलिस के सिपाही ने व्यापारी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव छुपाने की मंशा से झाड़ियों में फेंककर चला गया। पुलिस पिछले कई दिनों से इस मामले में तफ्तीश कर रही थी। व्यापारी 9 अगस्त से लापता था। व्यापारी के परिवार वालों ने थाने में उसके गायब होने की सूचना दी थी।

क्या है पूरा मामला?

थाना प्रभारी बीटा-2 ने बताया कि व्यापारी अंकुश शर्मा और दिल्ली पुलिस के सिपाही प्रवीण के बीच एक फ्लैट को लेकर सौदा हुआ था। लेकिन अंकुश प्रवीण को फ्लैट नहीं दे पा रहा था। बताया जा रहा है कि 6० लाख रूपये प्रवीण ने अंकुश को दे दिए थे। जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। बताया गया है अंकुश और प्रवीण ने पहले एक साथ शराब पी और फिर प्रवीण ने अंकुश की गला दबाकर हत्या कर दी। शव को झाडिय़ों में फेंक दिया ताकि पता ना चल सके उसकी हत्या हुई है या कुछ और, लेकिन जब पुलिस ने पूरी तफ्तीश की तब पूछ्ताछ के लिए दिल्ली पुलिस के सिपाही प्रवीण को थाने बुलाया गया। पूछताछ के दौरान पुलिस ने पता लगा लिया है कि हत्या प्रवीण ने ही की है उसे आज गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) सादमियां खान ने बताया कि थाना बीटा- 2 क्षेत्र में स्थित गोल्ड फिएस्टा सोसाइटी में रहने वाले अंकुश (40 वर्षीय) बीते 9 अगस्त की रात से अपने घर से लापता थे। उनके परिजनों ने इस मामले में थाना बीटा- दो में मुकदमा दर्ज करवाया था। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने सर्विलांस विधि और गोपनीय सूचना के आधार पर प्रवीन नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसने अंकुश की हत्या कर शव को थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्थित एक जंगल में फेंक दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसकी निशानदेही पर मृतक के शव को बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया की हत्या में प्रयुक्त हथोड़ा और कार आदि भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। Greater Noida News

नोएडा से गिरफ्तार फर्जी IAS अफसर, रौब दिखाने के लिए रखे थे दो गनर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Exit mobile version