Site icon चेतना मंच

झारखंड के पूर्व सीएम ने थामा बीजेपी का दामन, इस बात से थे नाराज

Champai Soren

Champai Soren

Champai Soren : झारखंड की पार्टी मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल अटकले लगाई जा रही थी की पूर्व सीएम और पूर्व जेएमएम नेता चंपई सोरेन बीजेपी में शामिल हो सकते है। अब उन्होंने इन खबरों को विराम लगा दिया है। आखिरकार चंपई सोरेन ने शुक्रवार को बीजेपी का दामन थाम लिया है।

चंपई सोरेन ने थमा बीजेपी के हाथ  Champai Soren

आपको बता दें कि रांची में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने चंपाई सोरेन को बीजेपी की सदस्यता दिलाई है। झारखंड मुक्ती मोर्चा (जेएमएम) के संस्थापक सदस्य रहे चंपाई ने सीएम पद से हटाए जाने से नाराज होकर सुर्खियों में छाए थे। उन्होंने दो दिन पहले ही पार्टी छोड़ी थी।

क्यों नाराज हुए चंपाई सोरेन?

बता दें कि झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन का JMM से नराज चल रहे थे। उनकी नाराजगी हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री के रूप में फिर से बहाल करने को लेकर थी। हेमंत सोरेन पांच महीने से जेल में बंद थे, जेल से बाहर आते ही उन्होंने अपनी सीएम की कुर्सी चंपाई सोरेन वापस ले ली थी। जिस बात से चंपाई सोरेन काफी दुखी भी थे। पार्टी ने उन्हें सीएम पद छोड़ने के लिए कहा था, जिसकी वजह से चंपाई सोरेन को सीएम का पद छोड़ना पड़ा.था। Champai Soren

पेरिस पैरालंपिक में भारत का डबल धमाल, शूटर अवनी ने गोल्ड, मोना ने जीता कांस्य

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Exit mobile version