Site icon चेतना मंच

गौ मांस खाने के शक में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस के हत्थे चढ़े 5 आरोपी

Haryana News

Haryana News

Haryana News : हरियाणा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां प्रवासी मजदूर को सिर्फ इस बात पर मौत के घाट उतार दिया गया क्योंकि कुछ लोगों को ये शक था कि मजदूर ने बीफ खाई है। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

घटना हरियाणा के चरखी दादरी जिले की बताई जा रही है। जहां शनिवार को बीफ खाने के संदेह में पश्चिम बंगाल के एक प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। आरोप में पुलिस द्वारा गौ रक्षा समूह के पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है।

बहाने से बुलाकर उतारा मौत के घाट

जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के रहने वाले साबिर मलिक के रूप में की गई है। जो मजदूरी का काम करता है। बताया जा रहा है कि गौ रक्षा दल के कुछ लोगों द्वारा मजदूर को प्लास्टिक की बोतलें बेचने के बहाने से बुलाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपियों की पहचान अभिषेक, मोहित, रविंदर, कमलजीत और साहिल के रूप में हुई है।

मामले में पुलिस ने क्या कहा? Haryana News

इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि, हरियाणा के चरखी दादरी जिले में बीफ खाने के संदेह दो मजदूरों के बुरी तरह से पीटा था। जिससे मजदूर की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। इस मामले में आरोपी गौरक्षा ग्रुप के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बड़ी खबर : झारखंड में पुलिस भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट में 25 उम्मीदवार बेहोश, 3 की मौत, जानें क्या है पूरा मामला?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Exit mobile version