Site icon चेतना मंच

फर्रुखाबाद में बलात्कार के बाद गर्भवती हुई नाबालिग, सरकारी स्कूल से जुड़ा है मामला

UP News

UP News

UP News : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां एक सरकारी स्कूल कर्मचारी ने 13 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब नाबालिग गर्भवती हुई। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी छानबीन शुरू कर दी है।

घटना फर्रुखाबाद के कायमगंज इलाके की बताई जा रही है। जहां 13 साल की नाबालिग गर्भवती हो गई। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने मदद के लिए थाने का दरवाजा खटखटाया। बताया जा रहा है कि सरकारी स्कूल के चपरासी ने पांच महीने पहले नाबालिग का बलात्कार किया था। फिलहाल परिजनों की शिकायत पर पुलिस द्वारा आरोपी परिषदीय स्कूल के चपरासी और उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, जिसने घटना के दौरान कथित तौर पर उसकी मदद की थी।

शौच के लिए निकली थी किशोरी

एक पुलिस अधिकारी ने शिकायत के बारे में बताते हुए कहा, “13 साल की नाबालिग के परिवार ने आरोपी पुरुषों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। लड़की रात में शौच के लिए गई थी, तभी गांव के पंकज और अमित ने उसे पकड़ लिया और एक खाली घर में ले गए, जहां अमित ने उसके साथ बलात्कार किया, जबकि पंकज बाहर खड़ा रहा और आस-पास नजर रखे हुए था।”

नाबालिग को दी जान से मारने की धमकी

अधिकारी का कहना है, “आरोपियों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। साथ ही उसे धमकाते हुए कहा कि अगर नाबालिग ने किसी से इसकी शिकायत की तो उसे जान से मार देंगे। जब पीड़िता पांच महीने की गर्भवती हो गई तो उसकी मां को पूरे घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद मां ने स्थानीय पुलिस से  संपर्क किया।”

आरोपियों पर मुकदमा दर्ज UP News

पुलिस ने बताया कि, आरोपियों के खिलाफ बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि पंकज परिषदीय स्कूल में चपरासी है और उसे मृतक आश्रित के तौर पर नौकरी मिली थी। वहीं कायमगंज कोतवाली प्रभारी ने बताया कि नाबालिग का मेडिकल चेकअप कराया गया है। फिलहाल आरोपियों को जल्द ही हिरासत में ले लिया जाएगा।

एक तरफ भेड़िया दूसरी तरफ बाघ, उत्तर प्रदेश में पैदा हुआ खौफ का माहौल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Exit mobile version