Site icon चेतना मंच

AAP विधायक अमानतुल्लाह गिरफ्तार, कई घंटों की छापेमारी के बाद ED ले गई साथ

Delhi News

Delhi News

Delhi News : आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही। दरअसल कई घंटे की छापेमारी के बाद सोमवार को ईडी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले उन्होंने दावा किया था कि ईडी के लोग मुझे गिरफ्तार करने मेरे घर पहुंच गए हैं। इस समय ई़डी की टीम अमानतुल्लाह के घर पर है। दिल्ली पुलिस की भारी-भरकम टीम उनके घर के बाहर मौजूद है। अर्धसैनिक बल के जवान भी मौजूद है।

क्या है पूरा मामला Delhi News

बता दें ईडी के सूत्रो के मुताबिक दिल्ली वक्फ घोटाले में अमानतुल्ला खान के घर पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है। ईडी के छह से सात अधिकारी इस सर्च ऑपरेशन को अंजाम दे रहे है। इस बात की जानकारी ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान ने सोशल मीडिया के जारिए दी है। अमानतुल्लाह खान ने कहा कि अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कठपुतली ईडी मेरे घर पर पहुंच चुकी है, मुझे और आम आदमी पार्टी नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा। ईमानदारी से अवाम की खिदमत करना गुनाह है? आखिर ये तानाशाही कब तक

मिली जानकारी के अनुसार ईडी पहले भी अमानतुल्लाह खान से कई राउंड पूछताछ कर चुकी है। अमानतुल्लाह के वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के बाद दिल्ली पुलिस से और भी टीम मौके पर पहुंच गई। वहीं ईडी की इस छापेमारी पर अमानतुल्लाह खान के कजिन मिनातुल्लाह खान ने कहा कि उनके भाई की सास का हाल ही में ऑपरेशन हुआ है। वह कैंसर की मरीज हैं। एसीबी और सीबीआई की जांच के बावजूद अभी तक कुछ नहीं मिला। अब ईडी जांच के लिए आई है। Delhi News

मुरादाबाद तहसील में चल रही थी घूसखोरी, विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ दबोचा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Exit mobile version