Site icon चेतना मंच

नॉनवेज लाने पर स्कूल से मुस्लिम बच्चे को निकाला, अब कमेटी दिखाएगी प्रिंसिपल को आईना

UP News

UP News

UP News : उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) के एक प्राइवेट स्कूल से एक बच्चे को सिर्फ इसलिए सस्पेंड कर दिया गया क्योंकि बच्चा टिफिन में चिकन बिरयानी ले गया। जब इसकी जानकारी छात्र के पेरेंट्स को हुई तो वो स्कूल जा पहुंचे और छात्र को सस्पेंड करने का कारण पूछा तो महोदय ने उनसे बहस शुरू कर दी। इस पूरे घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अमरोहा के प्राइवेट स्कूल का ये अजीबो गरीब मामला तूल पकड़ रहा है।

प्रिंसिपल ने बच्चे पर लगाए गम्भीर आरोप

जानकारी के मुताबिक अमरोहा के एक प्राइवेट स्कूल में नर्सरी में पढ़ने वाला मुस्लिम छात्र कथित तौर पर नॉनवेज लाया था। जिसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा बच्चे को स्कूल से सस्पेंड कर दिया। इतना ही नहीं बच्चे को काफी देर तक बाहर बिठाकर भी रखा गया साथ ही उसके पेरेंट्स को फोन कर बुलाया गया। जब बच्चे के पेरेंट्स स्कूल पहुंचे तो प्रिंसिपल ने उनसे तीखी बहस शुरू कर दी साथ ही बच्चे पर अन्य बच्चों को नॉनवेज खिलाकर धर्म बदलने और धर्मस्थल तोड़ने जैसे गम्भीर आरोप भी लगाए। प्रिंसिपल की इस हरकत का वीडियो बनाकर बच्चे के पेरेंट्स ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो देखते ही देखते तेजी से वायरल हो गया। देखें वीडियो…

वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में

अमरोहा के निजी स्कूल का ये मामला तूल पकड़ने के बाद प्रशासन हरकत में आया। वायरल वीडियो की जांच के लिए जिला प्रशासन ने तीन सदस्यों की टीम गठित कर दी है। इस पर जिलाधिकारी का कहना है कि अभी कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है। वायरल वीडियो के आधार पर संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए हैं, जिसमें टीम गठित की गई है। इस मामले में रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

खबरों की मानें तो स्थानीय मुस्लिम संगठन ने इस घटना को लेकर रोष प्रकट किया है। संगठन ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर मामले में निष्पक्ष जांच और कार्रवाई करने की मांग की है। संगठन ने साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री को एक ज्ञापन भी भेजा है, जिसमें प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। UP News

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version