Vande Bharat Express : दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) में इटावा के पास कोई गड़बड़ी आने से वंदे भारत को मालगाड़ी के इंजन से खींचकर भरथना रेलवे स्टेशन तक ले जाया गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए थे। ऐसे में अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी को घेरते हुए बड़ी बात कह दी है।
अखिलेश ने BJPको घेरा
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने वंदे भारत को मालगाड़ी के इंजन से खींचकर ले जाते हुए वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “भाजपा राज की ये धक्कामार रेल, डबल इंजन सरकार में इंजन फेल।” आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार सुबह नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ने जैसे ही इटावा रेलवे स्टेशन पार किया वैसे ही इंजन में खराबी आ गई जिससे ट्रेन वहीं रुक गई। काफी मशक्कत के बावजूद जब टेक्निकल टीम को सफलता नहीं मिली तो मालगाड़ी के इंजन से वंदे भारत एक्सप्रेस को खींचकर भरथना रेलवे स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया।
भाजपा राज की ये धक्कामार रेल
डबल इंजन सरकार में इंजन फ़ेल pic.twitter.com/5JDLJAtwea— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 9, 2024
यात्रिओं ने किया जमकर हंगामा
Vande Bharat Express की तकनीकी खराबी ने ना सिर्फ यात्रियों को बल्कि टेक्निकल टीम को भी काफी परेशानी में डाल दिया। जिसके बाद आखिर में ट्रेन को इंजन की मदद से खींचने की नौबत आई। जैसे-तैसे इंजन की मदद से वंदे भारत एक्सप्रेस को भरथना रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया गया। ट्रेन जैसे ही भरथना स्टेशन पर पहुंची यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने शताब्दी एक्सप्रेस और अयोध्या जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में सभी यात्रियों बैठाया। उसके बाद वाराणसी जाने वाले सभी यात्रियों को श्रम शक्ति एक्सप्रेस से गंतव्य की ओर रवाना कराया गया।
इस खिलाड़ी ने 77 साल की उम्र में रच दिया इतिहास, किया बड़ा काम
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें