Site icon चेतना मंच

नोएडा के नटवरलाल कर रहे हैं सरदार मोहिंदर सिंह की दौलत की रखवाली

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा प्राधिकरण का पूर्व CEO सरदार मोहिंदर सिंह एक बार फिर चर्चा में है। भारत सरकार के प्रवर्तन निदेशालय ED ने मोहिंदर सिंह के चंडीगढ़ वाले घर से सात करोड़ रूपए के हीरे बरामद किए हैं। चेतना मंच को जानकारी मिली है कि नोएडा शहर के कुछ “नटवरलाल” सरदार मोहिंदर सिंह की अरबों रूपए की प्रोपर्टी की देखरेख तथा रखवाली कर रहे हैं। सरदार मोहिंदर सिंह की अरबों रूपए की दौलत भारत के कई शहरों के साथ ही विदेशों तक में फैली हुई है।

नोएडा के “नटवरलाल” हैं सरदार के पुराने सहयोगी

यहां “नटवरलाल” शब्द को पढक़र आप चौंक रहे होंगे। दरअसल “नटवरलाल” एक उपमा है। “नटवरलाल” दुनिया का एक बड़ा ठग हुआ है। बड़े-बड़े ठगों को “नटवरलाल” की उपमा दी जाती है। आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण के CEO के पद पर रहते हुए सरदार मोहिंदर सिंह ने भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड़ दिए थे। नोएडा की सरकारी जमीन को सरदार मोहिंदर सिंह ने कौडिय़ों के भाव पर बेच डाला था। इस खेल में सरदार मोहिंदर सिंह को उस वक्त की मुख्यमंत्री सुश्री मायावती के भाई आनंद कुमार का खुला संरक्षण प्राप्त था।

इन दोनों ने मिलकर नोएडा से अरबों रूपये की दौलत कमाई थी। अवैध कमाई के इस धंधे में नोएडा शहर के कुछ “नटवरलाल” इनके सहयोगी थे। उन सहयोगियों में से कुछ तो गायब हो चुके हैं किन्तु कुछ सहयोगी अभी भी नोएडा में सक्रिय हैं। चेतना मंच के सूत्रों का दावा है कि नोएडा, गाजियाबाद, गुरूग्राम, गोवा, मुंबई तथा दुबई में सरदार मोहिंदर सिंह की प्रोपर्टी फैली हुई है। नोएडा के चार “नटवरलाल” इन सारी प्रोपर्टी की देखभाल करते हैं। गोवा की प्रोपर्टी की देखभाल में तो बाकायदा दूसरे कारोबार का दिखावा करने वाले सफेदपोश लगे हुए हैं।

लगी हुई थी नोट गिनने की मशीन Noida News

सरदार मोहिंदर सिंह 14 दिसंबर 2010 से लेकर 20 मार्च 2013 तक नोएडा में तैनात रहा था। उस दौरान सरदार मोहिंदर सिंह तथा उसके “नटवरलाल” मित्रों के घरों पर नोट गिनने की मशीनें लगी हुई थीं। मशीनों से नोट गिनकर अवैध कमाई को गुप्त स्थान पर छिपाया जाता था। उस वक्त के सरकारी अफसर, पुलिस तथा राजनेता इस अवैध कमाई से मालामाल हो रहे थे। आम जनता तक यह जानकारी थी कि सरदार मोहिंदर सिंह तथा उसके चेलों के घरों पर नोट गिनने की मशीनें लगी हुई हैं।

हीरे बरामद होने से खुला बड़ा राज

नोएडा में मशीनों से नोट गिनकर नोटों के ढ़ेर लगाए जा रहे थे। उन दिनों एक बड़ा सवाल चेतना मंच के पत्रकारों के जेहन में था कि इतनी भारी मात्रा में नोटों को कहां छिपाया जाता है? बुधवार को सरदार मोहिंदर सिंह तथा उसके चेलों के ठिकानों से हीरे बरामद हुए। तब हमें पता चला कि काली कमाई से एकत्र हुए नोटों से हीरे खरीदकर उनको अलग-अलग स्थानों पर रखा जाता था। अब सवाल यह है कि जब अरबों रूपए के हीरे खरीदे जा रहे थे तब भारत सरकार का आयकर विभाग, CEO तथा ED कहां सो रहे थे। सवाल तो दर्जनों हैं। हम पाठकों को परत-दर-परत हर सवाल का जवाब देते रहेंगे। एक बात साफ है कि नोएडा में सरदार मोहिंदर सिंह तथा उसके चेलों द्वारा किए गए घोटाले की ठीक से जांच हो जाए तो नोएडा का घोटाला देश का सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा।  Noida News

नोएडा के सभी समाचार, 19 सितंबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version