Site icon चेतना मंच

नोएडा का प्रत्‍येक समाचार,  02 अक्‍टूबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News:

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 02 अक्‍टूबर को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News:

समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “17 अप्रैल से शुरू होगी पहली व्यावसायिक फ्लाइट” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा एयरपोर्ट से पहली व्यावसायिक फ्लाइट 17 अप्रैल 2025 से शुरू होगी। पहले ही दिन से घरेलू के साथ ही अंतरराष्ट्रीय सेवा शुरू हो जाएगी। विमानों की उड़ान शुरू करने के लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) सभी जरूरी प्रक्रिया को पूरी करने में जुट गई है। टिकटों की बुकिंग फरवरी में शुरू हो जाएगी। यह निर्णय मंगलवार को नायल के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह की अध्यक्षता में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई), इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल), एयरपोर्ट बनाने वाली कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (यांपल) की संयुक्त बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।

एयरपोर्ट के संचालन से जुड़ी प्रमुख एजेंसियों ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें शुरू करने की तिथि 17 अप्रैल तय की है। इंटरनेशनल यात्रा के लिए टिकट बुकिंग सेवा उड़ान शुरू होने से 90 दिन व घरेलू के लिए छह हफ्ते पहले शुरू हो जाएगी। एयरोड्रोम लाइसेंस के लिए दिसंबर में आवेदन का निर्णय लिया गया और बताया गया कि 90 दिनों में नागरिक उड्डयन मंत्रालय (डीजीसीए) से अनुमति मिलने का नियम है। इसके साथ ही मार्च तक रनवे पर विमान उतारने के लिए लाइसेंस मिलने की उम्मीद है। बैठक, में पहले विमान के डेस्टिनेशन को लेकर चर्चा हुई। हालांकि, एयरपोर्ट से पहले दिन सिंगापुर या दुबई के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू होने की संभावना हैं, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई। बताया गया कि लाइसेंस मिलने के बाद एजेंसी रूट पर निर्णय करेगी। बैठक में एएआई के जीएम राजेश सिंह, ईआईएल के सीजीएम योगेश गौतम, यापल की सीओओ किरण जैन, नायल के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Noida News:

नोएडा शहर के सारे समाचार,  01 अक्‍टूबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “गौतमबुद्धनगर में जल्द शुरू होंगे छह आवासीय प्रोजेक्ट” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि यूपी रेरा ने सितंबर में 37 नए प्रोजेक्टों का पंजीकरण किया है, जो एक माह में अब तक सबसे अधिक हैं। प्रदेश के इन 37 प्रोजेक्टों में 7,198 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इनमें करीब 11,281 आवासीय और कॉमर्शियल यूनिट का निर्माण होगा। इन प्रोजेक्टों में से गौतमबुद्धनगर के 6 प्रोजेक्ट शामिल हैं। इनमें करोड़ों के निवेश से 3000 से अधिक यूनिट का निर्माण होगा। इससे पहले सितंबर, 2022 में 36 प्रोजेक्टों का पंजीकरण हुआ था। यूपी रेरा के अफसरों ने बताया कि सितंबर में 27 आवासीय, 7 व्यावसायिक और 3 मिश्रित श्रेणी के प्रोजेक्टों का पंजीकरण किया गया है। बिल्डरों के साथ आवासीय विकास प्राधिकरण के भी प्रोजेक्ट हैं। सबसे अधिक गाजियाबाद और लखनऊ के 7-7 प्रोजेक्ट हैं, जबकि गौतमबुद्ध नगर के 6, मथुरा के 4, झांसी व प्रयागराज के 3-3, मेरठ व आगरा 2-2 और बिजनौर, गोरखपुर व मुरादाबाद के 1-1 प्रोजेक्ट शामिल हैं। अफसरों ने बताया कि सभी 37 प्रोजेक्ट कुल 5,93,041 वर्ग मीटर जमीन पर बनेंगे। यहां बिल्डर व प्राधिकरण मिलकर करीब 7,198 करोड़ का निवेश करेंगे। गौतमबुद्ध नगर में भी बिल्डरों ने नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया है। लंबे समय बाद जिले बड़ी संख्या में नए प्रोजेक्ट शुरू होंगे।

Hindi Today  News:

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

Noida News: अमर उजाला ने 02 अक्‍टूबर 2024 के अंक में प्रमुख समाचार “नोएडा में गांधी की मात्र एक ही प्रतिमा”  शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि शहर में महात्मा गांधी की एकमात्र प्रतिमा है। वह भी हाल के दिनों में बनी है। शहर में उनकी मात्र एक ही प्रतिमा का होना उनके विचारों और मूल्यों को युवाओं और समाज में प्रतीकात्मक रूप से प्रसारित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम छूटना है। खास बात यह कि महात्मा गांधी की सैकड़ों प्रतिमा बनाकर दूसरे देशों में लगवा चुके प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार भी इसी शहर में रहते हैं। देश के कई हिस्सों में महात्मा गांधी की प्रतिमाएं हैं, जो राष्ट्रीय एकता, अखंडता और शांति का प्रतीक मानी जाती हैं। नोएडा जैसे प्रमुख शहर में इसका अभाव राष्ट्रीय धरोहर के महत्व को समझने और उसे संजोने में कमी जैसा लगता है। नोएडा में गांधी की प्रतिमा प्रेरणा और सीख का प्रतीक : नोएडा में स्थित महात्मा गांधी की 20 फीट ऊंची प्रतिमा, जो प्लास्टिक के कचरे से बनी है, गांधी जी के आदर्शों और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का प्रतीक है। इसके अलावा कचरे से बना चरखा है। वहीं, एक पार्क में महात्मा गांधी की कचरे से बनी कलाकृति है, जो फोटो फ्रेम की शक्ल में है।

Noida News:

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

समाचार दैनिक जागरण से

Noida News: दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 02 अक्‍टूबर 2024 का प्रमुख समाचार “बुकिंग के साथ ही खरीदारों को मिलेगा फ्लैट का मालिकाना हक” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में फ्लैट खरीदने वालों को अब रजिस्ट्री के लिए वर्षों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। फ्लैट की बुकिंग के समय ही रजिस्ट्री हो जाएगी। शासन के निर्देश पर प्राधिकरण नए नियम का प्रस्ताव तैयार कर रहा है। बोर्ड में पास होने पर यह नियम लागू हो जाएगा। इससे खरीदारों को बहुत लाभ मिलेगा। रजिस्ट्री न होने पर खरीदारों को हो रही समस्या को लेकर वर्षों से दैनिक जागरण समाचारीय अभियान चला रहा है। अब शासन स्तर पर नियमों में बदलाव होने जा रहा है। लोगों ने दैनिक जागरण का आभार प्रगट किया है।

परियोजनाओं में अधिक मुनाफा कमाने के लिए बिल्डर एक-एक फ्लैट को कई-कई बार बेचते हैं। इसका ट्रांसफर चार्ज न तो बिल्डर प्राधिकरण में जमा कराता है और न ही निबंधन विभाग में फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के लिए स्टांप शुल्क ही चुकाया जा रहा है। नियमानुसार यदि बिल्डर फ्लैट को ट्रांसफर करेगा तो उसको त्रिपक्षीय समझौता का पालन करना होता है, लेकिन बिल्डर लंबे समय से नोएडा में मनमानी कर रहे हैं। इस कार्य से बिल्डरों ने शासन व प्राधिकरण को बहुत राजस्व क्षति पहुंचाई है। अब शासन के निर्देश पर इस गतिविधि पर स्थायी रूप से अंकुश लगाने की नोएडा प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है। इसका प्रस्ताव ग्रुप हाउसिंग विभाग में तैयार किया जा रहा है। इसमें बिल्डरों को फ्लैट बुकिंग के साथ ही खरीदारों की निबंधन विभाग से स्टांप पंप शुल्क खरीदकर रजिस्ट्री करानी होगी। इसकी कापी प्राधिकरण कार्यालय में जमा करानी होगी। इससे प्राधिकरण कार्यालय पर फ्लैट खरीदारों का सटीक डाटा उपलब्ध हो सकेगा। इससे सरकार को बिकने वाले फ्लैट पर मिलने वाला राजस्व हासिल होगा। प्राधिकरण को भी फ्लैट ट्रांसफर होने पर शुल्क मिल सकेगा।

नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी वंदना त्रिपाठी ने बताया कि नए नियम के तहत कोई भी फ्लैट खरीदार बिल्डर के यहां पर अपना आशियाना बुक कराता है। बुकिंग के समय 10 प्रतिशत राशि देने पर बिल्डर को उसके पक्ष में एग्रीमेंट टू सेल कराना होगा। इस प्रापर्टी की वैल्यू के अनुसार पांच से छह प्रतिशत स्टांप शुल्क देते ही रजिस्टर कराना होगा। निर्माण पूरा होने के बाद कब्ज देते समय 100 रुपये के स्टांप पेपर पर पजेशन डीड रजिस्टर कराया जा सकता है। चूंकि नोएडा में बिल्डर परियोजनाओं में त्रिपक्षीय रजिस्ट्री होती है। यहां जितनी बार भी फ्लैट बिकेगा, प्राधिकरण को ट्रांसफर चार्ज देना होगा। तकनीकी रूप से इसे ट्रांसफर आफ मेमोरेंडम (टीएम) कहते हैं। नया नियम लागू होने के बाद बिल्डर की चालाकी नहीं चलेगी।

नए नियम के तहत बिल्डर को एग्रीमेंट टू सेल करने के साथ ही खरीदार की रजिस्ट्री कराकर उनको मालिकाना हक देना होगा। इससे बिल्डर परियोजनाओं में समय से फ्लैट मिलने की संभावनाएं प्रबल हो जाएगी। इस प्रक्रिया के लिए प्राधिकरण में प्रस्ताव तैयार करने का काम शुरू हो गया है, चूंकि शासन की ओर से एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें यह प्रस्ताव तैयार करने की बात कही गई है। इसे बोर्ड में लाकर अनुमोदित कराया जाएगा, उसके बाद प्राधिकरण में लागू कर दिया जाएगा।

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

Noida News: दैनिक जागरण के 02 अक्‍टूबर 2024 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “एमडीपी बना तालाब, विकास के डूब गए दावे” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि मेडिकल डिवाइस पार्क (एमडीपी) के हालत को देखकर शायद ही कोई विश्वास कर सके कि यमुना प्राधिकरण ने इसके विकास पर करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। सेक्टर 28 में विकसित हो रहे मेडिकल डिवाइस पार्क में जलभराव हो गया है। आवंटियों को भूखंड पर निर्माण शुरू कराने के लिए पानी की निकासी होने तक इंतजार करना होगा।

यमुना प्राधिकरण की सेक्टर 28 में कई अहम परियोजनाएं हैं। सेमीकंडक्टर पार्क से लेकर मेडिकल डिवाइस पार्क, साफ्टवेयर पार्क, डाटा सेंटर के लिए सेक्टर में भूखंड आवंटित हुए हैं। यमुना प्राधिकरण ने भूखंडों के आवंटन के बाद सेक्टर के विकास पर करोड़ खर्च कर दिए हैं, लेकिन प्राधिकरण का परियोजना विभाग का काम पूरी तरह से हवा हवाई है। जल निकासी के लिए बनी नालियों का लेबल तक का ध्यान नहीं रखा गया है। भूखंड में वर्षा के कारण जलभराव है, नालियों के जरिये जल निकासी नहीं हो रही है। सेक्टर तालाब में बदल चुके हैं। मेडिकल डिवाइस पार्क केंद्र सरकार की परियोजना है। इसके लिए केंद्र सरकार ने यमुना प्राधिकरण को 100 करोड़ रुपये का अनुदान किया है। 350 एकड़ में विकसित हो रहे पार्क में आवंटियों ने भूखंड पर निर्माण भी शुरू कर दिया है। प्रशासनिक भवन व कामन टूलिंग रूम बनकर तैयार है।

यमुना प्राधिकरण पार्क में 74 भूखंडों का आवंटन कर चुका है। बड़ी इकाइयों को भूखंड आवंटन की तैयारी है, लेकिन ढांचागत विकास की स्थिति बेहद खराब है प्राधिकरण के ठेकेदारों ने सड़क का निर्माण कर दिया है। लेकिन सड़क और सेक्टर में नियोजित नियोजित भूखंडों के लेबल में काफी अंतर है। खनन माफिया सेक्टर से मिट्टी बेचकर करोड़ों रुपये बनाकर चलते बने, आवंटियों के हाथ आए हैं तो तालाब बने भूखंड। इसी सेक्टर में प्राधिकरण सेमीकंडक्टर इकाइयों के लिए भूखंड आवंटित करने को कंपनियों को सैद्धांतिक सहमति पत्र जारी कर चुका है। डाटा पार्क और साफ्टवेयर पार्क के लिए भी भूखंड नियोजित किए हैं।

Noida News:

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

Noida Today News: दैनिक जागरण के 02 अक्‍टूबर के अंक में “17 राज्यों से मिलीं 133 शिकायतें, एक हजार लोगों से छह करोड़ ठगे” शीर्षक से भी समाचार प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि वर्क वीजा पर कनाडा व सर्बिया में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले काल सेंटर के खिलाफ सेक्टर-63 थाने में अब तक 17 राज्यों से 133 शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं। इस साल 1.52 करोड़ रुपये की ठगी की बात सामने आई है। पुलिस का अनुमान है मार्च 2022 से अब तक करीब एक हजार लोगों से लगभग छह करोड़ रुपये की ठगी हो चुकी है। पुलिस दो साल का बैंकिंग डाटा खंगालने में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक केरल, श्रीनगर, तमिलनाडु के पीड़ितों की शिकायत मिलने पर पुलिस को फर्जीवाड़े का पता चला था। सितंबर की शुरुआत में पुलिस ने ई ब्लाक में  वर्क वीजा पर कनाडा व सर्बिया में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले काल सेंटर के खिलाफ सेक्टर-63 थाने में अब तक 17 राज्यों से 133 शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं। इस साल 1.52 करोड़ रुपये की ठगी की बात सामने आई है। पुलिस का अनुमान है मार्च 2022 से अब तक करीब एक हजार लोगों से लगभग छह करोड़ रुपये की ठगी हो चुकी है। पुलिस दो साल का बैंकिंग डाटा खंगालने में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक केरल, श्रीनगर, तमिलनाडु के पीड़ितों की शिकायत मिलने पर पुलिस को फर्जीवाड़े का पता चला था। सितंबर की शुरुआत में पुलिस ने ई ब्लाक में चल रही बियोंड स्पार्क ओवरसीज नाम की कंपनी का भंडाफोड़ किया था और डायरेक्टर दंपति समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान ठगी के शिकार पीड़ित लगातार संपर्क कर रहे हैं और अपनी शिकायत दर्ज करा रहे हैं। इस मामले में अब तक 133 शिकायतें थाना पुलिस को मिली हैं। इनमें 71 शिकायतें आनलाइन व 62 शिकायतें तहरीर के माध्यम से मिली हैं। सभी शिकायतों को विवेचना में शामिल किया गया है। आईटी एक्ट, धोखाधड़ी, जबरन वसूली व विश्वासघात की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच जारी है। इस तरह करते हैं ठगीः ठग फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि से विदेश जाने के इच्छुक लोगों की डिटेल निकालते हैं। कंपनी की सेल्स टीम से काल कराकर कनाडा में अपने रिश्तेदार के रायल इंडियन सुपरमार्केट एंड किचन नाम के माल में स्टोर कोपर, स्टोर सुपरवाईजर, एडमिन आदि पदों पर नौकरी दिलवाने का झांसा देते थे। प्रतिमाह 1.5 से दो लाख रुपये सैलरी की बात कहकर आवेदन कराते थे।

Noida News:

नोएडा में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़ों का दौर जारी, फिर दिखा खाकी वर्दी का कमाल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version