Site icon चेतना मंच

फीस नहीं तो स्कूल में नो एंट्री, प्रबंधक ने मासूमों पर किया अत्याचार

UP News

UP News

UP News : उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के स्कूल से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपका दिल भी पसीज जाएगा। दरअसल हुआ कुछ यूं कि सिद्धार्थनगर के एक स्कूल के मासूम छात्र-छात्राओं को सिर्फ इसलिए चिलचिलाती धूप में बिठा दिया गया क्योंकि उन्होंने स्कूल की फीस नहीं भरी थी। चौकाने वाली बात तो ये है कि बच्चों को धूप में बिठाकर स्कूल के प्रबंधक द्वारा इसका वीडियो बनाकर बच्चों को खूब खरी-खोटी सुनाई। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होते ही लोगों ने जमकर बवाल खड़ा कर दिया। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ जिला विद्यालय निरीक्षक ने जांच के आदेश जारी किए हैं।

आखिर क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला इटावा तहसील क्षेत्र में स्थित एक हाई स्कूल का बताया जा रहा है, जहां स्कूल के प्रबंधक द्वारा बच्चों के फीस ना जमा करने पर उन्हें धूप में स्कूल से बाहर निकाला और गेट के सामने बिठाकर वीडियो बनाने लगा फिर उसे वायरल कर दिया। प्रबंधक ने जरा भी नहीं सोचा कि उसकी इस हरकत से बच्चों पर क्या असर पड़ेगा। वायरल हो रहे वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि बच्चे किस तरह से अपना चेहरा नीचे करके बैठे हुए हैं। यहां देखें वीडियो…

बिना फीस के स्कूल में पढ़ाई नहीं

वायरल वीडियो में प्रबंधक को स्कूल के बाहर बैठे मासूमें से ये कहते हुए सुना जा सकता है कि, आपके अभिभावकों को पहले ही सूचित किया गया था कि जब तक फीस जमा नहीं होती, तब तक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजें। लेकिन आप लोग इसे गंभीरता से नहीं लिया, और मुझे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए मैं बिना फीस वाले बच्चों को स्कूल से बाहर कर रहा हूं। अगर आपको यह बुरा लग रहा है, तो इसके लिए आप जिम्मेदार हैं, मैं नहीं। मेरे ऊपर बैंक का कर्जा है, और आप लोग फीस नहीं चुका रहे हैं। इस स्थिति को ऐसे नहीं चलाया जा सकता। जिनको अपने बच्चों को पढ़ाना है शौक से पढ़ाए मगर हर महीने की 15 तारीख तक फीस भरें। अब मैं नियम बना रहा हूं कि फीस लेट होने पर रोज 5 रूपये फाइन भरना होगा। इस नियम के साथ जिनको अपने बच्चों को पढ़ाना है वो पढ़ाए नहीं तो बच्चे को घर बैठाए। ये सब दुख के साथ कह रहा हूं।

आरोपी पर होगी कड़ी कार्यवाही UP News

स्कूल प्रबंधक की इस हरकत के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर तमाम तरह के सवाल खड़े कर दिए और आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग करने लगे। इस मामले मे जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि वीडियो के बारे मे मुझे पता चला है। जिसमे मालूम पड़ रहा है कि स्कूल की फीस जमा ना होने पर प्रबंधक ने बच्चों के साथ बदसुलूकी की। अभी तक की जानकारी के मुताबिक यह विद्यालय हमारे यहां से मान्यता प्राप्त नहीं है। हालांकि, इसके बारे में जांच कराई जाएगी और कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी। UP News

झांसी में टूटी पटरियों पर दौड़ी केरला एक्सप्रेस, यात्रियों में मचा हड़कंप

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version