Site icon चेतना मंच

IND vs NZ : पहले टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया में शामिल हुए ये खिलाड़ी

Team India

Team India

Sports News : बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हरा दिया है। अब दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए BCCI ने वॉशिंगटन  सुंदर को टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड में जगह दी है। वॉशिंग्टन सुंदर गेंदबाज के तौर पर नहीं बल्कि एक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर स्क्वाड में नजर आएगे।

प्लेइंग इलेवन में वॉशिंगटन सुंदर ने बनाई जगह

ऑलराउंडर और स्पिन गेंदबाज के रूप में भारत के पास पहले ही रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के रूप में 2 दिग्गज खिलाड़ी टीम इंडिया में मौजूद हैं। ऐसे में वॉशिंग्टन सुंदर यदि एक गेंदबाज या ऑलराउंडर स्पिन गेंदबाज के रूप में खेलते हैं तो उनका प्लेइंग इलेवन में आना बहुत मुश्किल होगा। बता दें कि वॉशिंगटन सुंदर ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2021 में खेला था। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल नहीं खेले थे। ऐसे में वॉशिंग्टन सुंदर को एक बैक-अप ओपनर के तौर पर शामिल किया गया है। Sports News

डोमेस्टिक टीम के तौर पर की ओपनिंग

वॉशिंग्टन सुंदर ने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में तमिलनाडु के लिए खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ 152 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी। उन्हें डोमेस्टिक टीम में प्रमोट कर सलामी बल्लेबाजी का रोल दिया गया है और इस क्रम पर उनका प्रदर्शन अच्छा भी रहा है। उस प्रदर्शन के बाद खुद वॉशिंगटन सुंदर ने कहा था कि वो खुद को एक टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज कहना अधिक पसंद करते हैं। टीम में वाशिंगटन सुंदर को अचानक शामिल कर लिया गया है। सुंदर के टीम में शामिल होने के बाद दूसरे टेस्ट मैच से 2 खिलाड़ियों पर तलवार लटक सकती है। Sports News

7 साल में जड़ा पहला शतक

वाशिंगटन सुंदर इस समय रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ जारी ग्रुप डी मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। पहली पारी में सुंदर ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए269 गेंदों पर 152 रन की पारी खेली जिसमें 19 चौके और एक छक्का शामिल है। शतकीय पारी खेलने के बाद उन्होंने गेंदबाजी में भी धमाल मचाया। वह दिल्ली की पारी में अभी तक 2 विकेट ले चुके हैं। सुंदर की इस शानदार पारी का इनाम चयनकर्ताओं ने दिया है। Sports News

वाशिंगटन सुंदर का क्रिकेट करियर

वाशिंगटन सुंदर हाल में टी20 और वनडे टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने हाल में खत्म हुई बांग्लादेश के खिलाफ टी20 घरेलू सीरीज में खेला था। जुलाई में वह श्रीलंका दौरे पर वनडे टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 22 वनडे में 315 रन बनाने के साथ साथ 23 विकेट चटकाए हैं, वहीं 52 टी20 मैचों में सुंदर के नाम 47 विकेट दर्ज हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 161 रन भी निकले हैं। Sports News

सरफराज खान ने जड़ा पहला शतक, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की शानदार वापसी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version