Site icon चेतना मंच

ज्वैलर्स को टोपी पहनाकर रफू चक्कर हुए शातिर डकैत, लाखों का लगाया चूना

UP News

UP News

UP News : उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में शातिर बदमाशों का आतंक जारी है। बदमाशों ने इलाकों में कुछ ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं कि लोग चोर के डर से घरों में पनाह लेने को मजबूर हो गए हैं। ऐसे में लोग घर से बाहर जाने से पहले कीमती सामान लेकर निकलने से भी कतरा रहे हैं। चोरी का ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का बताया जा रहा है। जहां शातिर बदमाशों ने ज्वैलर्स को चूना लगाकर कीमती सामान लूट लिया और मौके से रफू चक्कर हो गया। डकैत का ये शातिरपना देखकर ज्वैलर्स भी दंग रह गया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसने लोगों को बेहद हैरान कर दिया है।

ज्वैलर को लगाया लाखों का चूना

ये पूरी घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र के शंकर गुरु चौराहा की बताई जा रही है। जहां शातिर बदमाशों ने एक ज्वैलर को ऐसा चकमा दिया कि उसकी बोलती बंद हो गई। दरअसल रविवार को एक शख्स ज्वैलरी की दुकान पर पहुंचा और उसने ज्वैलर को सोने का लॉकेट दिखाने को कहा। कुछ देर तक आरोपी जेवरों को देखता रहा और मौका पाते ही 5 लाख के जेवर लेकर फुर्र हो गया। पीड़ित ज्वैलर का कहना है कि, कल एक युवक टोपी पहनकर दुकान पर आया। उसने सोने का लॉकेट दिखाने को कहा। इसके बाद उसने और जेवर दिखाने को कहा। फिर मौका मिलते ही बदमाश 60 ग्राम सोने के जेवर का पैकेट लेकर फरार हो गया।

मामले का जल्द होगा खुलासा

जानकारी  के मुताबिक पीड़ित का कहना है कि, आरोपी बंगाली भाषा बोल रहा था। जब हमने अपना सामान मिलाया तो एक लिफाफा गायब था। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित दुकानदार से मामले की जानकारी ली। इस मामले में एएसपी ने बताया कि, शहर कोतवाली क्षेत्र में एक आभूषण की दुकान पर एक बदमाश ग्राहक बनकर आया, जिसने कई आभूषण देखे। इसी दौरान उसने मौका पाते ही कुछ आभूषण चुरा लिए। फिलहाल शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा। UP News

JP विधायक के भाईयों ने हॉस्पिटल में की गुंडागर्दी, स्टाफ को लात-घूंसों से पीटा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version