Site icon चेतना मंच

क्रेन ने बच्चे को कुचला, पिकअप की टक्कर से महिला की मौत

Noida News

Noida News

Noida News : थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर बेलगाम वाहनों की चपेट में आने से सवा साल के बच्चे व एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गए।

जानें पूरा मामला

सेक्टर-117 निवासी प्रमोद पांडे ने थाना सेक्टर-39 में हाइड्रा क्रेन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चला कर दुर्घटना करने व उनके बेटे की मृत्यु करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। प्रमोद पांडे ने बताया कि उनकी पत्नी अनीता तिवारी अपनी मेड पिंकी के साथ तीन वर्षीय बेटी अदविका व सवा साल के बेटे प्रतिष्ठित के साथ सेक्टर 104 के बाजार से खरीदारी कर वापस घर आ रही थी। रोड पार करते समय हाजीपुर की तरफ से तेज गति में आ रही हाइड्रा क्रेन के चालक ने उनकी पत्नी व बच्चों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक क्रेन को मौके पर छोडक़र फरार हो गया। इस हादसे में उनकी पत्नी व बेटा प्रतिष्ठित गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया। उपचार के दौरान उनके बेटे की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है।
इसी थाना क्षेत्र के छलेरा रोड पर पिकअप की टक्कर लगने से महिला की मौत हो गई। खजूर कॉलोनी सेक्टर 45 निवासी अभिषेक ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 21 अक्टूबर को उनकी मां सुशीला देवी आम्रपाली सोसाइटी से काम करके घर वापस आ रही थी। छलेरा रोड पर पैदल जा रही उसकी मां को तेज गति में आ रही पिकअप गाड़ी के चालक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में उनकी मां सुशीला देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर वह मौके पर पहुंचे और अपनी मां को सेक्टर 50 के अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी वाहन चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी वाहन चालकों की तलाश कर रही है। Noida News

पड़ोसी युवकों की किशोरी पर थी गंदी नजर, अचानक हुई गायब

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version