Site icon चेतना मंच

स्टोर इंचार्ज की चोरी की कहानी, कंपनी को लगाया लाखों का चूना

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी में चोरी का मामला सामने आया है। कंपनी में पिछले कुछ महीनों से लगातार चोरी हो रही थी। प्रोडक्शन हेड द्वारा स्टॉक ऑडिट की जांच के बाद इस मामले का खुलासा हुआ। पीड़ित ने थाना बिसरख पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई है।

क्या है पूरा मामला

ग्रेटर नोएडा में इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी में बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। कंपनी मालिक अमितराज सिंह ने पुलिस को शिकायत दी है कि इकोटेक-12 स्थित ग्रीन ई-मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड में पिछले कुछ महीनों से माल की चोरी हो रही थी। प्रोडक्शन हेड राजेंद्र पटेल की जांच में पता चला कि कंपनी के कर्मचारी स्टोर इंचार्ज सहित कई लाखों का माल चोरी कर बाहर बेच रहे थे। आरोप है कि शिव कुमार, लोकेश पाल और आशीष वर्मा ने इस चोरी को अंजाम दिया। मामले खुलने के बाद से स्टोर इंचार्ज आशीष झा गायब है। अमित राज सिंह के मुताबिक उनकी कंपनी का स्टोर इंचार्ज पूर्व कर्मचारियों के साथ मिलकर कंपनी से लाखों रुपए के समान को चोरी कर बेच चुका है।

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस ने कंपनी मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में आरोपियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई कर रही है। पुलिस के अनुसार, “शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। हम आरोपियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं।” Greater Noida

नोएडा हिन्‍दी खबर,  25 अक्‍टूबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version