Noida News : नोएडा प्राधिकरण ने दीपावली के अवसर पर 56 किसानों को 5 फीसदी आबादी के भूखंडों का उपहार भेंट किया। इस मौके पर सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम. ने किसानों को भूखंडों का आवंटन पत्र सौंपा। सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में प्रमाण-पत्र सौंपे गये।
किसानों को बांटे गए आवंटन पत्र
8 गांवों इलाबांस, परथला खंजरपुर, रसूलपुर नवादा, शहदरा, सुथियाना, छिजारसी, मोहियापुर, नंगला नंगली के काश्तकारों की अर्जित भूमि के सापेक्ष 5 प्रतिशत आबादी के 56 भूखण्डों के आवंटन पत्र किसानों को बांटे गये। कार्यक्रम में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतीश पाल, मुख्य विधि सलाहकार रविन्द्र प्रसाद गुप्ता, विशेष कार्याधिकारी, कान्ति शेखर सिंह, विशेष कार्याधिकारी अरविन्द कुमार सिंह, विशेष कार्याधिकारी अशोक शर्मा, विशेष कार्याधिकारी देवेन्द्र प्रताप, महाप्रबन्धक नियोजन श्रीमती मीना भार्गव, सहायक महाप्रबन्धक संजीव बेदी एवं वरिष्ठ प्रबन्धक नियोजन देवेन्द्र निगम द्वारा विशेष रूप से प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया गया।
किसानों में दौड़ी खुशी की लहर
कृषको की ओर से विभिन्न कृषको के अतिरिक्त अनेको किसान संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। दीपावली के शुभ अवसर पर उक्त आवासीय भूखण्डों के आवंटन पत्र निर्गत होने से किसानों में खुशी की लहर है। Noida News