Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर ये है कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के भाई जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddiqui) को धमकी देने वाले शख्स को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को धमकी देने वाले आरोपी की पहचान गुफरान खान के रूप में की गई है। गुरफान खान की गिरफ्तारी सेक्टर-39 से हुई है।
कहां का रहने वाला है गुरफान खान?
जानकारी के मुताबिक एक्टर सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को फोन पर धमकी देने वाला गुरफान खान उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है। जिसकी उम्र 20 साल बताई जा रही है। मुंबई पुलिस को सूचना मिली थी कि गुरफान खान नोएडा में छिपकर बैठा हुआ है। जिसके बाद मुंबई पुलिस की एक टीम नोएडा आई थी, जहां सेक्टर 39 से उसकी गिरफ्तारी हुई है। बीते शुक्रवार को गुरफान खान ने जीशान सिद्दीकी के ऑफिस में कॉल किया और सलमान खान और जीशान को जान से मारने की धमकी देते हुए पैसों की मांग की। इसके बाद मुंबई पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था।
गिरफ्तारी के बाद क्या बोला गुरफान?
बता दें कि पुलिस ने गुफरान उर्फ तैयब से पूछताछ जारी कर दी है। खबरों की मानें तो पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गुरफान खान ने बताया कि उसने मजाक-मजाक में धमकी दे डाली थी। फिलहाल पुलिस, आरोपी से जीशान सिद्दीकी के ऑफिस में धमकी भरा कॉल करने के पीछे का कारण लगातार पूछ रही है। एक अधिकारी ने बताया कि, मुंबई पुलिस आरोपी गुफरान खान को अपने साथ ले जा रही है और आगे की पूछताछ मुंबई की क्राइम ब्रांच करेगी। हालांकि, यूपी पुलिस यह पता करने में जुटी है कि क्या उसका कोई पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस आरोपी के बरेली स्थित घरवालों का पता लगा रही है।
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मिली थी धमकी
बता दें कि जीशान सिद्दीकी के पिता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को दशहरे की रात अपराधियों ने हत्या कर मौत के घाट उतार दिया। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद देशभर में शौक की लहर दौड़ पड़ी थी। जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के सामने अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। इसके कुछ दिन बाद जीशान सिद्दीकी को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। Noida News