Site icon चेतना मंच

उत्तर प्रदेश पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, स्कूल बस पर फायरिंग करने वाले गिरफ्तार

UP News

UP News

UP News : उत्तर प्रदेश पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक हफ्ते पहले स्कूल बस पर फायरिंग करने वाले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। कहा जा रहा है कि पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन आरोपियों को धर दबोचा है।

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस ने स्कूल बस पर फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गजरौला क्षेत्र के खेड़की भूड़ गांव से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पुलिस ने जिन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है उन्होंने एक हफ्ते पहले अमरोहा में एक स्कूल बस पर  फायरिंग की थी। फायरिंग के दौरान बस में दो दर्जन से अधिक बच्चे सवार थे। अचानक बस मे हुई फायरिंग और पथराव से बच्चों के बीच चीख-पुकार मच गई। इस घटना के बाद से बच्चों में काफी डर का माहौल पैदा हो गया था।

25 अक्टूबर को दिया गया घटना को अंजाम

बताया जा रहा है कि स्कूल बस ड्राइवर आरोपी के बहस हो गई थी। हालांकि बहस के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया था लेकिन आरोपी ने बस ड्राइवर से बदला लेने की ठान ली और अपने दोस्तों के साथ उसे सबक सिखाने की प्लानिंग करने लगा और मौका पाते ही 25 अक्टूबर को इस घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी पर मौके से पहुंचे जिले के कई बड़े अधिकारियों ने आरोपियों की तलाश के निर्देश दिए थे लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे। घटना के बाद पुलिस पर लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी का दबाव था।

आरोपियों के पास से हुए ये सामान बरामद

पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम ने घटना के खुलासे के लिए एसओजी व सर्विलांस टीम के साथ पुलिस की 15 टीमों का गठन कर आरोपियों की धड़पकड़ शुरु की। इस दौरान पुलिस ने 150 सीसीटीवी कैमरों की मदद से 300 घंटे की रिकॉर्डिंग खंगालने के बाद चारो आरोपियो की पहचान की और फिर मुठभेड़ के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया किया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचे व घटना में प्रयुक्त की गई मोटर साईकिल बरामद की है।

पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी

इस मामले में पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम ने बताया कि, बीते एक सप्ताह पहले 25 अक्टूबर को थाना गजरौला क्षेत्र में स्थित एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल की बस पर चार आरोपियों ने पथराव और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। घटना के संबंध में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान थाना गजरौला क्षेत्र के गांव नंगला माफी निवासी मनित, थाना मंडी धनौरा क्षेत्र के विजय नगर मोहल्ला निवासी आर्यन शर्मा व हेवतपुर चौधरियान मोहल्ला निवासी नितिन के रूप में हुई है। जिनके खिलाफ कार्रावाई कर जेल भेजा गया है जबकि फरार चौथे आरोपी आदित्य को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही गई है।  UP News

बड़ी खबर : 10 दिन में इस्तीफा, वरना होगा बाबा सिद्दीकी जैसा हश्र, CM योगी को मिली धमकी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version