Site icon चेतना मंच

Wriddhiman Saha:ऋद्धिमान साहा ने राहुल द्रविड़ को लेकर किया बड़ा खुलासा, इसके जवाब में कोच ने कही ये बात

Wriddhiman Saha

(Wriddhiman Saha) Source: CricTracker

नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन हो चुका है। इसमें स्टार विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) का चयन नहीं हुआ है। वहीं साहा ने कोच राहुल द्रविड़ को लेकर कुछ खुलासा किया है। साहा ने बताया था कि द्रविड़ उन्हें संन्यास लेने की सलाह दे रहे हैं।

साहा के इस बयान के बाद से ही अब कोच द्रविड़ (Wriddhiman Saha) का बयान सामने आ चुका है। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टी20 जीतने के बाद द्रविड़ ने कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि साहा जो क्रिकेट में योगदान दे चुके हैं। उसका मैं सम्मान करता हूं। मैं नहीं चाहता कि जो मैंने उससे जो बात कह दी है, वही बात उसे दूसरों से सुनना पड़े। मैं चाहता था कि वह पूरा सच मुझसे ही सुने।

द्रविड़ ने आगे बताया कि, ‘साहा की बातों से मुझे बिल्कुल भी बुरा नहीं लगा है। मैं दिल से ऋद्धिमान साहा का सम्मान करना चाहता हूं। उसकी उपलब्धियों और भारतीय क्रिकेट में उसके योगदान का सम्मान करता रहूंगा। हमारी बातचीत भी सम्मान से हो गई थी। वह ईमानदारी और स्पष्टता के हकदार बने हुए हैं। मैं नहीं चाहता कि जो मैंने उससे जो बताया है, वही बात उसको मीडिया से पता चले’।

भारतीय कोच (Indian Coach) ने जानकारी दिया है कि, ‘मैं इस तरह की बातें सभी खिलाड़ियों से लगातार कर रहा हूं। मुझे इसका बिल्कुल भी दुखी नहीं है, क्योंकि मैं समझता हूं कि कई बार प्लेयर्स इस तरह के मैसेज को पसंद नहीं करते हैं। यह मुश्किल बात लगती है’।

द्रविड़ (Rahul Dravid) ने आगे बताया कि, ‘प्लेइंग-11 चुनने से पहले भी ऐसा हो जाता है। सिर्फ मैं ही नहीं, बल्कि कप्तान रोहित भी खिलाड़ियों से बात करता है और बता रहे हैं कि उन्हें नहीं खिलाया जा रहा है। हम खिलाड़ियों के सवाल-जवाब को लेकर तैयार रहते हैं। वह क्यों नहीं खेल रहे और जो खेलने जा रहे, उसे क्यों खिला रहे।’

साहा ने द्रविड़ को लेकर बताया था कि ” टीम मैनेजमेंट ने मुझसे कहा था कि अब मेरे नाम पर विचार मत कीजिएगा। मैं यह तब तक नहीं बता सकता हूं कि, जब तक मैं भारतीय टीम का हिस्सा बना हुआ था। यहां तक ​​कि कोच राहुल द्रविड़ ने भी मुझे संन्यास लेने के बारे में सोचने की सलाह दिया था “।

Exit mobile version