UP News : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जंगली जानवरों का आतंक जारी है। खूंखार जानवर आए दिन एक-एक को अपना शिकार बना रहे हैं। हाल ही में बहराइच का मामला देशभर में गरमाया हुआ था जिसने लोगों के दिल में दहशत पैदा कर दी है। अब जंगली जानवर लोगों पर अटैक करने के लिए बांदा जिले पहुंच चुके हैं और ग्रामीणों पर हमला बोल रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के पैलानी तहसील के बरेहटा गांव से जंगली जानवर के अटैक का ताजा मामला सामने आया है। जहां घर के बाहर सो रहे चार लोगों पर जंगली सियारों के झुंड ने हमला बोल दिया जिससे वो घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से एक सियार को मार डाला जबकि कुछ भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर घेराबंदी शुरू की और गांव में सावधानी बरतने की सलाह दी है।
बस्ती में घुसा सियारों का झुंड
दरअयल ये पूरी घटना शनिवार रात की बताई जा रही है जब गांव के भोलू, लोचन, उर्मिला और भोलू की पत्नी अपने घर के बाहर सो रहे थे। देर रात लगभग छह सियारों का झुंड बस्ती में घुस आया और घर के बाहर सो रहे ग्रामीणों पर जानलेवा हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर मौके से ग्रामीण दौड़ पड़े और सियारों को भगाया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने सियार होने की पुष्टि की। बांदा के डीएफओ अरविंद कुमार ने बताया कि, घटनास्थल का मुआयना करने पर पुष्टि हुई कि हमलावर सियार थे न कि भेड़िये।
बाहर न सोने की दी सलाह
बता दें कि वन विभाग की टीम ने आसपास के क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। घायल ग्रामीणों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वन विभाग ने गांव के लोगों को रात में सतर्कता बरतने और बाहर सोने से बचने की सलाह दी है। UP News
ग्रेजुएशन के बाद जॉब की बजाय करने लगे डकैती, YouTube से लिए थे चुराने के टिप्स
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।