Ghaziabad News : गाजियाबाद के लोनी कोतवाली क्षेत्र के रूपनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित सड़क किनारे खड़े ट्रक पर हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिर गया। ट्रक में आग लगने से चालक जिंदा झुलस गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बिजली की लाइन कटवा कर पानी डालकर आग बुझाई। साथ ही शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए।
ट्रक में दौड़ा करंट
रूपनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित सड़क किनारे फैक्टरी के बाहर एक ट्रक खड़ा हुआ था। ट्रक में प्लास्टिक के कट्टों में समान भरा हुआ था। ट्रक का चालक गाड़ी में सो रहा था। शुक्रवार तड़के बिजली का तार टूट कर ट्रक के आगे हिस्से पर गिर गया। तभी ट्रक में करंट दौड़ पड़ा और आग लग गई। चालक ने खिड़की के सहारे नीचे उतरने की कोशिश की तो वह करंट और आग की चपेट में आ गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
ट्रक चालक की हुई दर्दनाक मौत Ghaziabad News
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिजली की लाइन कटवाई और पानी डलवाकर आग को बुझाया। आग में झुलस कर ट्रक चालक की मौत हो गई। एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि ट्रक के नंबर के आधार पर चालक की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं। ट्रक नंबर से पता चला है कि ट्रक हरियाणा के भिवाड़ी इलाके का है। ट्रक मालिक को फोन किया जा रहा है लेकिन नंबर बंद आ रहा है। चालक की शिनाख्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। Ghaziabad News
एक गलत इंजेक्शन और मासूम की मौत, डॉक्टर की बड़ी लापरवाही आई सामने
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।