Site icon चेतना मंच

Banking : SBI खाताधारकों के लिए बड़ी चेतावनी

आप सभी जानते हैं कि बिना आधार और पैन कार्ड के किसी भी बैंक में खाता खुलना असंभव हो चुका है, वहीं अब एसबीआई के तमाम खाताधारकों के लिए एक और दिशानिर्देश जारी हुआ है, जिसके मुताबिक़ एसबीआई के खातेदारों को 31 मार्च 2022 तक की डेडलाइन जारी की गई है। एसबीआई के लाखों की संख्या में ग्राहक हैं जिन्होंने ये काम नहीं किया है, जिसके लिए आने वाले समय में मुश्किलों का सामना कर पड़ सकता है।

आपको बता दें कि देश के सबसे बड़े बैंक ने अपने सभी खाताधारकों को आधार कार्ड को पैन से लिंक कराने के लिए कहा है, लेकिन अगर ये काम सभी खातेदारों ने 31 मार्च के पहले नहीं कराया तो आधार को पैन से लिंक करना न सिर्फ़ मुश्किल होगा बल्कि बैंक ऐसे सभी ग्राहकों पर 10 हज़ार तक का फ़ाइन भी लग सकता है।

एसबीआई ने किया ट्वीट ग्राहकों को किया आगाह ।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लाखों ग्राहकों के लिए एसबीआई ने ट्वीट करते हुए डेडलाइन जारी की है, जिसमें आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने के लिए दिशानिर्देश जारी करने किए गए हैं। इस काम को जल्द से जल्द कराने के लिए एसबीआई ने अपने सभी ग्राहकों को आगाह किया है।

डेडलाइन से पहले नहीं कराया पैन को लिंक तो होगा इनवैलिड।

पैन कार्ड को लिंक नहीं कराया तो बैंक ने डेडलाइन के ख़त्म हो जाने पर पैन को इनवैलिड करार करने की भी हिदायत दी है, वहीं इनवैलिड पैन कार्ड को अगर आपने इस्तेमाल किया तो दस हज़ार तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

तीन गुना TDS कटेगा तो होगी मुश्किल ।

आधार और पैन दिए गए समय पर लिंक नहीं कराने वाले ग्राहकों को हर ट्रांजेक्शन पर तीन गुना टीडीएस चार्ज देना पड़ेगा। पीएफ का पैसा निकालने पर भी टीडीएस चार्ज तीन गुना लगेगा।

एकाउंट खुलवाने और स्टॉक मार्केट में इंवेस्टमेंट की होगी झंझट

आधार और पैन लिंक न कराने वाले तमाम खाता धारकों के लिए स्टॉक मार्केट में इनवेस्ट करने में भी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही नए खाते खुलवाने के लिए भी मुश्किलें आ सकती हैं।

Exit mobile version