Site icon चेतना मंच

नोएडा पुलिस को मिली सफलता : मुठभेड़ में 2 इनामी बदमाश गिरफ्तार

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। दरअसल सेक्टर-39 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25-25 हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को पुलिस ने गोली मारकर लंगड़ा कर दिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 2 जिंदा कारतूस समेत 315 बोर के 2 तमंचे, 80 लाख रुपये की ज्वैलरी तथा 1.35 लाख रूपये की नकदी बरामद की है।

पुलिस को देखकर जंगल में जा घुसे बदमाश

नोएडा थाना सेक्टर-39 क्षेत्रान्तर्गत दादरी रोड शशि चौक कट पर पुलिस बल के द्वारा चौकिंग के दौरान शशि चौक की तरफ से आते हुए मोटर साइकिल सवार 2 व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया गया जो नही रुके तथा अगाहपुर सेक्टर-49 की तरफ भागने लगे। शक होने पर पुलिस बल द्वारा पीछा किया गया। बदमाश सेक्टर-42 के जंगल में घुस गये। बदमाशों द्वारा पीछे से आ रही पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया जिसमें पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में फायर किये गये। जिसमें दोनो बदमाशों के पैरों में गोली लगने से घायल हो गये।

इनामी अपराधी को पुलिस ने दबोचा

जानकारी के मुताबिक, घायल बदमाशो के नाम नूरजमाल शेख पुत्र बिलाल शेख निवासी कालरा गेट, कॉफी बागान, थाना वर्धमान, जिला वर्धमान (पश्चिम बंगाल), हाल पता सिकन्दपुर घोसी नंबरदार मार्केट के पास, थाना डीएलएफ फेस वन गुरुग्राम (हरियाणा) व राजकुमार विश्वास पुत्र अमर विश्वास निवासी ग्राम कुर्मी टोला, थाना मुर्शिदाबाद जनपद मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) हाल पता सिकन्दपुर घोसी, थाना डीएलएफ फेस वन गुरुग्राम (हरियाणा) है जो थाना सेक्टर-39 के 25-25 हजार रुपये के इनामी अपराधी है।

ये सामान हुए बरामद

घायल बदमाशों के कब्जे से 2 तंमचे 315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस 2 खोखा कारतूस, करीब 80 लाख रुपये की ज्वैलरी व 1 लाख 35 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई है। अभियुक्तों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। अभियुक्तों के पूर्ण आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है। Noida News

मसाज के नाम पर चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, चुपके से जा धमकी पुलिस, मची अफरा-तफरी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version