Delhi News : जहां एक ओर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सरकार में मंत्री रहे कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) के BJP में शामिल होने की संभावना ने राजनीतिक हलचलों को जन्म दिया था वहीं इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज कर दी है। दरअसल कैलाश गहलोत ने आप से इस्तीफा देकर BJP का दामन थाम लिया है। कैलाश गहलोत के इस फैसले से AAP को एक बड़ा झटका लगा है।
दिल्ली के पूर्व मंत्री व पूर्व AAP नेता कैलाश गहलोत केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और अन्य नेताओं की मौजूदगी में BJP का दामन थाम लिया है। अशोक गहलोत ने बीते रविवार (17 नवंबर) को मंत्री पद से इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी छोड़ दी थी। कैलाश गहलोत ने बीजेपी का दामन थामते हुए कहा कि, उन पर किसी तरह का कोई दवाब नहीं है। इसके अलावा उन्होंने आम आदमी पार्टी पर कई आरोप लगाए हैं।
महिलाओं को निशाना बनाता था काली शर्ट वाला ‘साइको किलर’, रूह कंपा देगा मामला
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।