Site icon चेतना मंच

कोहरा बना मुसीबत, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर हादसा, एक दर्जन से अधिक घायल

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा-नोएडा के अलावा कई इलाके के लोगों को सर्दी का इंतजार था। इस बात पर कोई शक नहीं कि साल 2024 में सर्दी ने बड़े देर में दर्शन दिए हैं लेकिन सर्दी के दस्तक देते ही कई इलाकों ने कोहरे की चादर ओढ़ ली है और लोगों को जमकर ठंड़ी हवाओं से रुबरू करा रही है। ऐसे में सर्दी लोगों पर काफी कहर बरसा रही है। बहरहाल इसी बीच ग्रेटर नोएडा में भारी कोहरे के कारण ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि कासना से फरीदाबाद की दिशा में जा रहे ट्रकों में भिड़ंत हो गई जिससे पीछे से आ रही बस भी इस हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में बस में सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

जानकारी के मुताबिक यह हादसा थाना ईकोटेक-1 क्षेत्र में हुआ है। पुलिस के मुताबिक घने कोहरे के कारण एक ट्रक दूसरे ट्रक से पीछे से टकरा गया। उसी समय, पानीपत से मथुरा जा रही बस भी इन ट्रकों से भिड़ गई, जिससे बस में सवार यात्रियों को चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर यातायात व्यवस्था को सुचारू किया।

पुलिस कर  रही मामले की जांच

बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त बस पानीपत से मथुरा की ओर रवाना हो रही थी। इस दौरान ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। कहा जा रहा है कि हादसे में घायल हुए 19 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। फिलहाल जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायलों को अस्पताल भेजकर वाहनों को हटाने के बाद यातायात बहाल किया, और मामले की जांच शुरू की। Greater Noida News

नोएडा में स्कूल बंद, अब घर से पढ़ाई का बंदोबस्त!

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version