Site icon चेतना मंच

2025 में होगा आर्यन खान का धमाकेदार डेब्यू, शाहरुख खान ने किया ऐलान

Bollywood News

Bollywood News

Bollywood News : शाहरुख खान के बेटे, आर्यन खान, जल्द ही बॉलीवुड में अपने निर्देशन के साथ कदम रखने वाले हैं। उनके द्वारा निर्देशित एक वेब सीरीज का ऐलान किया गया है, जिसे शाहरुख खान ने खुद सोशल मीडिया के जरिए साझा किया। हालांकि, शाहरुख ने सीरीज का नाम या रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया, लेकिन यह जरूर कहा कि यह सीरीज इमोशन्स से भरपूर होगी।

2025 में रिलीज होगी सीरीज

शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी कि यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट्स के साथ मिलकर बनाई जाएगी। शाहरुख ने लिखा, साल 2025 में नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट एक अनोखी बॉलीवुड सीरीज के लिए एक साथ आ रहे हैं। इस प्रोजेक्ट का निर्माण गौरी खान करेंगी और निर्देशन आर्यन खान करेंगे।

शाहरुख का इमोशनल संदेश

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

शाहरुख ने आगे अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए लिखा, “यह एक खास दिन है, क्योंकि दर्शकों के लिए एक नई कहानी पेश की जा रही है। यह दिन और भी खास इसलिए है क्योंकि रेड चिलीज और आर्यन खान नेटफ्लिक्स पर अपनी नई सीरीज को पेश करने के लिए अपने नए सफर पर निकल पड़े हैं।” इसके साथ ही, उन्होंने आर्यन का उत्साह बढ़ाते हुए कहा, “यह उस व्यक्ति के लिए है जो एक ऐसी कहानी कहना जानता है, जहां संतुलन, हिम्मत, मस्ती और ढेर सारी भावनाएं हों।”

नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज का सहयोग

आर्यन की वेब सीरीज के साथ ही यह नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट्स का छठा संयुक्त प्रोजेक्ट होगा। इससे पहले दोनों कंपनियों ने कई हिट प्रोजेक्ट्स दिए हैं, जैसे कि डार्लिंग्स, भक्षक,83, बेताल और बार्ड ऑफ ब्लड।

बड़े एक्टर्स होगें शामिल

आर्यन के डायरेक्टोरियल डेब्यू को लेकर चर्चा है कि इस सीरीज में कई बड़े बॉलीवुड एक्टर्स को कास्ट किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें शाहरुख खान, रणबीर कपूर, करण जौहर, रणवीर सिंह, बॉबी देओल, रैपर बादशाह और मोना सिंह जैसे बड़े नाम कैमियो रोल में नजर आ सकते हैं। Bollywood News

29 साल बाद एआर रहमान और सायरा बानो ने अलग होने का लिया फैसला

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version