Site icon चेतना मंच

क्रूरता की सारी हदें पार : नोएडा में गाय के साथ अमानवीयता और डॉग की जमकर पिटाई

Noida News

Noida News

Noida News : इंसान जानवरों के प्रति कितना क्रूर होता जा रहा है इस बात का अंदाजा नोएडा में घटित दो घटनाओं से लगाया जा सकता है। एक घटना में तो दरिंदगी की हद ही पार कर दी गई। गाय के मलद्वार में किसी ने लकड़ी का डंडा डालकर मानवता को शर्मसार कर दिया। वहीं एक व्यक्ति ने अपने पालतू कुत्ते की निर्ममता से पिटाई की। पुलिस ने दोनों ही मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हैवान ने गाय के मलद्वार में डाला डंडा

नंदी सेवा ट्रस्ट को सूचना मिली कि ग्राम अली वर्दीपुर हल्द्वानी के पास एक गाय बीमार हालत में बैठी हुई है। सूचना के आधार पर ट्रस्ट की टीम मौके पर पहुंची और बीमार गाय को एंबुलेंस की मदद से सेक्टर-3 पटवारी स्थित गो चिकित्सालय लेकर पहुंची। चिकित्सक द्वारा परीक्षण करने पर पता चला कि गाय के मलद्वार में किसी हैवान व्यक्ति ने डंडा डाल दिया है जिस कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। चिकित्सक ने उपचार के पश्चात गाय के मलद्वार से करीब ढाई फीट लंबा डंडा बाहर निकाला। इस डंडे की वजह से ही गाय की हालत लगातार बिगड़ रही थी।

अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस संबंध में नंदी सेवा ट्रस्ट के कर्मी मोहन सिंह ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना ईकोटेक 3 में मुकदमा दर्ज कराया है। गाय के मलद्वार से डंडा निकालने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस घटना की जानकारी मिलने पर तमाम लोग इसकी निंदा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जिस व्यक्ति ने गाय के साथ ऐसा अमानवीय कृत्य किया है उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। पालतू कुत्ते के साथ क्रूरता का एक मामला सोशल मीडिया के माध्यम से प्रकाश में आया। वायरल वीडियो के आधार पर थाना ईकोटेक तीन पुलिस ने पालतू डॉगी के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

डॉग को बेरहमी से पीटा

सब इंस्पेक्टर निशांत सारस्वत ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि, सोशल मीडिया पर पालतू डॉगी की पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में एक व्यक्ति डॉगी को बुरी तरह से मारपीट कर रहा था। वीडियो वायरल होने पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर उसने ट्वीट वीडियो की जांच की। जांच के दौरान पता चला कि यह वीडियो महागुण मंत्रा अपार्टमेंट का है। अपार्टमेंट में किराए पर रहने वाला हरिशंकर गुप्ता अपने पालतू कुत्ते को जमीन पर बार-बार पटक कर चोट पहुंचा रहा था और उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर रहा था। इस बारे में जब आरोपी हरिशंकर गुप्ता से संपर्क किया गया तो उसने स्वीकार किया कि उसने अपने पालतू कुत्ते के साथ मारपीट की है। सब इंस्पेक्टर की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। Noida News

नोएडा में सजेगा साईं का दरबार, किया जाएगा महानाट्य एवं भंडारे का आयोजन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version