Site icon चेतना मंच

नोएडा पुलिस ने दबोच लिए नशे के बड़े कारोबारी, छात्रों को बनाते हैं नशेडी

Noida News

Noida News

Noida News : आजकल के कई युवाओं के लिए नशीले पदार्थों का सेवन करना या नशीले पदार्थों की तस्करी करना शौक बन चुका है। ऐसे में कई युवा इस गलत रास्ते पर चल पड़े हैं और दिन-ब-दिन नशेड़ी बनते जा रहे हैं। हालांकि पुलिस द्वारा नशीले पदार्थ की तस्करी को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच नोएडा पुलिस (Noida Police) के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। नोएडा पुलिस द्वारा छेड़ी गई इस अभियान में नोएडा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब थाना सेक्टर-24 पुलिस और नारकोटिक्स की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को रंगे हाथ धर दबोचा। नोएडा पुलिस (Noida Police) और नारकोटिक्स की टीम ने आरोपियों के कब्जे से उच्च कोटि का 5 किलो गांजा बरामद किया है।

ऑनलाइन होती थी गांजे की सप्लाई!

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने जिन आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है उनकी पहचान दीपक कुमार चौधरी और जितेंद्र के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने दोनों आरोपियों आरोपियों को सेक्टर-22 के एफ ब्लॉक के बारात घर के पास बने सार्वजनिक शौचालय के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद जब तलाशी ली गई तो पुलिस को 5 किलो गांजा बरामद हुआ जो नॉर्थ ईस्ट की शिलांग शहर से लाया गया है। इस मामले पर सेक्टर-24 थाने के प्रभारी का कहना है कि, इन तस्करों से बरामद गांजा उच्च क्वालिटी का है और यह शिलांग में 18000 प्रति किलो मिलता है। यह दोनों नोएडा में शिक्षा संस्थान और पीजी में रहने वाले छात्रों को पुड़िया बनाकर गांजे की सप्लाई करते थे।  यह गांजे की सप्लाई ऑनलाइन भी करते थे जिसकी पुष्टि की जा रही है।

नशे की दलदल में युवाओं को धकेलने वालों की खैर नहीं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोएडा पुलिस द्वारा मोटी कमाई की लालच में आकर युवाओं और छात्रों को नशे की दलदल में धकेलनें वाले इन तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है। बीते एक साल में अंदर थाना सेक्टर-24 पुलिस ने इन तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 42 तस्करों को गिरफ्तार कर इनके पास से 80 किलो गांजा बरामद कर चुकी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, यह नशीले पदार्थों के तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। Noida News

मासूम को गोद में लेकर ट्रेन के आगे कूद पड़ी महिला, अंदरूनी कलह से…

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version