Site icon चेतना मंच

Elon Musk ने किया एक और ऐतिहासिक मील का पत्थर पार, दौलत में हुआ भारी इजाफा

Elon Musk

Elon Musk

Elon Musk : जब भी बात की जाए दुनिया के सबसे अमीर शख्स की तो हमारे ज़हन में सबसे पहला नाम आता है एलन मस्क (Elon Musk) का। एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स में से एक हैं जो आए दिन चर्चाओं का हिस्सा बने रहते हैं। ऐसे में एलन मस्क (Elon Musk) एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं। एलन मस्क का इस बार चर्चाओं में आने का कारण है एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा इतिहास रचना। जी हां अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर एलन मस्क ने इस बार कौन सा बड़ा इतिहास रचा है तो हम आपको बताते हैं।

Elon Musk ने रच दिया बड़ा इतिहास

एलन मस्क (Elon Musk) ने इन दिनों जो बड़ा इतिहास रचा है उसके लिए लोग उन्हें सलामी ठोंक रहे हैं। दरअसल एलन मस्क ने एक और ऐतिहासिक मील का पत्थर पार करते हुए अपनी कुल दौलत को 350 अरब डॉलर से अधिक तक पहुंचा दिया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी अरबपति की नेटवर्थ इस स्तर तक पहुंची है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, एलन मस्क की संपत्ति अब 353 अरब डॉलर तक पहुंच गई है, जिसने पिछले सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ डाला है। अचानक एलन मस्क की नेटवर्थ में हुई बढ़ोत्तरी का प्रमुख कारण टेस्ला के शेयरों की शानदार वृद्धि रही है, जिनमें 4 नवंबर के बाद 47 फीसदी से अधिक की बढ़ोत्तरी देखी गई है। सोमवार को टेस्ला के शेयरों में तेजी की वजह से एलन मस्क की नेटवर्थ में 10 अरब डॉलर से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है।

Elon Musk की दौलत में हुआ भारी इजाफा

आपको बता दें कि, सोमवार को टेस्ला के शेयरों में 3.46% का इजाफा हुआ और इस वृद्धि के चलते कंपनी का शेयर 357.09 डॉलर तक पहुंच गया। 4 नवंबर के बाद से टेस्ला के शेयरों में 47% से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई है। 4 नवंबर को टेस्ला के शेयर की कीमत 242.84 डॉलर थी और अब यह कीमत 357 डॉलर से अधिक हो गई है, जो कि मस्क की संपत्ति में भारी इजाफे का प्रमुख कारण बनी है। इस साल यानि की 2024 में मस्क की कुल संपत्ति में 124 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हो चुकी है जो एक रिकॉर्ड वृद्धि है। इसी प्रकार 5 नवंबर से लेकर अब तक उनकी नेटवर्थ में 89 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।  जानकारों का ऐसा मानना है कि, अगर एलन मस्क की दौलत में रफ्तार इसी तरह बरकरार रही तो साल 2024 के अंत तक एलन मस्क 400 अरब डॉलर के बेंचमार्क को भी पार कर सकते हैं।

मस्क ने किए सारे आंकड़े पार

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि, एलन मस्क (Elon Musk) ने 2021 में पहली बार 300 अरब डॉलर का आंकड़ा पार किया था और अब 2024 में 350 अरब डॉलर के आंकड़े को छू लिया है। एलन मस्क की दौलत में हुआ भारी इजाफा टेस्ला के विकास का प्रमाण है। इन आंकड़ों को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि एलन मस्क (Elon Musk) ने जिस रफ्तार से अपनी संपत्ति में बढ़ोतरी की है उसने एलन मस्क को लोगों के सामने दुनिया के सबसे प्रभावशाली और अमीर कारोबारी के रूप में स्थापित किया है।

बांग्लादेश ने अडानी से आधी बिजली खरीदने का लिया फैसला, जानिए यूनुस सरकार का कारण

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version