Site icon चेतना मंच

UP Elections 2022: लखीमपुर खीरी में वोटिंग बाधित, शरारती तत्वों ने EVM में डाला फेविक्विक

UP-Elections-2022-Voting-disrupted-in-Lakhimpur-Kheri-mischievous-elements-put-feviquick-in-EVM-ChetnaManch

UP-Elections-2022-Voting-disrupted-in-Lakhimpur-Kheri-mischievous-elements-put-feviquick-in-EVM-ChetnaManch

UP Elections 2022: जनवरी महीने में उत्तर प्रदेश सहित चार अन्य राज्यों में विधानसभा के चुनाव का आगाज हुआ है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) के चौथे चरण के लिए आज नौ जिलों की 59 सभा सीटों पर मतदान जारी है।

इस बीच लखीमपुर खीरी में कुछ शरारती लोगों ने मतदान को बाधित करने की कोशिश की। लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) की सदर विधानसभा सीट के कादी पुरशानी में शरारतीओ ने ई. वी. एम मशीन में फेविक्विक डाल दिया था, जिस वजह से मशीन बंद हो गई थी।

>> यह भी पढ़े:-   यूपी में आज चौथे चरण की वोटिंग शुरू, लखीमपुर खीरी पर फोकस

ईवीएम मशीन ख़राब होने के बाद स्थानीय प्रशासन ने रिज़र्व में रखी ईवीएम मशीन को शुरू कर मतदान शुरू करवाया। करीब 30 मिनट तक वोटिंग बाधित रहा जिस वजह से लोगों को कतारों में खड़े रहने की नौबत आई।

इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों (Police Office) का कहना है कि, जिसने भी यह किया है उसे चिन्हित किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है की, जल्द ही आरोपी को चिन्हित करके उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा दिया जाएगा।

लेकिन बड़ा सवाल यह है कि, जब बूथ के अंदर मोबाइल फ़ोन ले जाने की भी अनुमति नहीं है तो फेविक्विक लेकर कैसे पहुंचा? फ़िलहाल स्थानीय पुलिस आरोपी की शिनाख्त में जुटी है।

>> यह भी पढ़े:- यूपी चुनाव के चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर होगी वोटिंग!

चौथे चरण का मतदान जारी (UP Elections 2022)

बता दें कि, लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले में भी चौथे चरण के तहत वोटिंग हो रहा है। लोगों में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है। 11 बजे तक लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में 26 फ़ीसदी से ज्यादा लोगों ने अपने मताधिकार (Voting Rights) का प्रयोग कर लिया था।

जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा वोटिंग का प्रतिशत और बढ़ने की उम्मीद है। गौरतलब है कि 2017 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने लखीमपुर खीरी जिले में क्लीन स्वीप (Clean Sweep) किया था। इस बार उसे सपा से कड़ी टक्कर मिलती दिख रही है।

>> यह भी पढ़े:- रूस और यूक्रेन में गहराता विवाद, अमेरिका ने लगाई पाबंदियां

Exit mobile version