Site icon चेतना मंच

DWPS दादरी में पांचवा वार्षिकोत्सव “धरोहर” हुआ धूम-धाम से संपन्न

Greater Noida

Greater Noida

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के दादरी नगर में स्थित विश्वेशवरैया ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूट (VGI) स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल (DWPS) ने रविवार को अपना पांचवा वार्षिकोत्सव “धरोहर” पूरे धूम धाम के साथ आयोजित किया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देश के अधिकांश प्रदेशों की संस्कृति को समाहित करते हुए विभिन्न रंगा-रंग कार्यक्रम आयोजित किए। जिन्हें देख कार्यक्रम में पहुंचे हजारों अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गए और छात्रों के उत्साह में तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं सके। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन एवं वरिष्ठ समाजसेवी सुनील जिंदल बतौर मुख्य अतिथित उपस्थित रहे।

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम “धरोहर” का आगाज

दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल (DWPS) दादरी में रविवार दोपहर को पांचवे वार्षिकोत्सव कार्यक्रम “धरोहर” का आगाज हुआ। इस दौरान स्कूल के नन्हें मुन्हें छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। जिसमें पंजाब का भांगडा, रास्थान का झूमर डांस, गुजरात का गरबा, असम के लोक नृत्य बिहू, हरियाणा का गुग्गा आदि की शानदार प्रस्तुतिया की गईं। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल रतना वर्मा ने कहा कि इस वर्ष उनके स्कूल ने छात्रों के लिए कुछ नई सुविधाओं को समाहित किया है। जिसमें छात्रों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए एनसीसी () की शुरूआत की गई है। वहीं जो छात्र अपना भविष्य आर्म फोर्स में बनाना चाहते हैं उनके लिए एनडीए की तैयारी के लिए अकादकी की शुरूआत की जा रही है। जिन्हें एनडीए से संबंधित फिजीकल और थ्यौरी क्लासेज अकादमी द्वारा प्रदान की जाएंगी। इसके अलावा स्कूल में 250 छात्रों के लिए हॉस्टल की भी व्यवस्था की गई है। जहां रहकर छात्र-छात्राएं अपना भविष्य संवार सकेंगे। इसके अलावा उन्होंने सभी अभिभावकों व छात्र-छात्राओं को पांचवे वार्षिकोत्सव “धरोहर” की शुभकामनाएं प्रेषित की। Greater Noida

नोएडा एयरपोर्ट पर आज से शुरू होंगे ट्रायल्स, जानें कब शुरू होगी फ्लाइट्स

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version