Site icon चेतना मंच

अब बुलडोजर के नीचे आया BJP ऑफिस, UP के अवैध अतिक्रमण पर योगी सरकार का कड़ा एक्शन

UP News

UP News

UP News : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में मंगलवार को नगर पालिका, प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कैंप कार्यालय पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई अतिक्रमण हटाने के अभियान के तहत की गई, क्योंकि कथित तौर पर इस कार्यालय को जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाया गया था।

बुलडोजर की कड़ी कार्रवाई

बलिया के चित्तू पांडे इलाके के इंदिरा मार्केट में स्थित बीजेपी कैंप कार्यालय पर प्रशासन की टीम पहुंची और बुलडोजर से ध्वस्तीकरण शुरू कर दिया। उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (SDM) राजेश कुमार ने इस कार्रवाई की पुष्टि की और कहा कि यह कार्रवाई अतिक्रमण हटाने के लिए नियमित रूप से की गई है। अधिकारियों का कहना है कि, यह कदम सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को हटाने के लिए उठाया गया था।

BJP नेताओं ने की इस कार्रवाई की निंदा

इस प्रशासनिक कार्रवाई की बीजेपी नेताओं ने कड़ी आलोचना की है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि, यह कार्यालय लगभग चार दशकों से वहां मौजूद था। सिंह ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने जानबूझकर उनके कार्यालय को निशाना बनाया और इसे भ्रष्टाचार और बेईमानी का उदाहरण बताया।

संभल में जारी बुलडोजर एक्शन

बता दें कि, संभल जिले में भी प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर की कार्रवाई जारी है। यहां बिजली चेकिंग करने पहुंची टीम को अतिक्रमण का सामना करना पड़ा, जिसके बाद अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया। इस दौरान एक 46 साल से बंद पड़ा मंदिर भी मिला जो अब प्रशासन के ध्यान में आया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे स्वयं अपने कब्जे हटाएं, अन्यथा उनके खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, उत्तर प्रदेश में प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज हो गई है जो राजनीतिक-सामाजिक स्तर पर विरोध का कारण बन रही है। BJP के कैंप कार्यालय पर बुलडोजर चलाने की घटना ने राज्य में अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को और अधिक चर्चा का विषय बना दिया है। UP News

अब विमान को उड़ाने की धमकी देने वाले होंगे एक झटके में कंगाल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version