Site icon चेतना मंच

वाराणसी कॉन्सर्ट में मोनाली ठाकुर का फूटा गुस्सा, फैंस से मांगी माफी

Singer Monali Thakur

Singer Monali Thakur

Singer Monali Thakur : प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर अपनी गायकी के लिए जानी जाती हैं। उनके कॉन्सर्ट में भारी भीड़ उमड़ती है। लेकिन हाल ही में वाराणसी में हुए कॉन्सर्ट में उन्हें बुरे अनुभव का सामना करना पड़ा। खराब मैनेजमेंट के कारण मोनाली इतनी परेशान हुईं कि उन्होंने बीच में ही शो छोड़ दिया। इस फैसले के लिए सिंगर ने फैंस से माफी भी मांगी।

गुस्से में छोड़ा शो

22 दिसंबर को मोनाली वाराणसी में अपने कॉन्सर्ट के लिए पहुंची थीं। इस शो के लिए वे और उनकी टीम बेहद उत्साहित थे। लेकिन वहां पहुंचने के बाद जो हालात उन्होंने देखे, उससे वे अपना गुस्सा काबू नहीं कर पाईं। स्टेज पर ही उन्होंने शो बीच में छोड़ने का ऐलान कर दिया। सिंगर ने इवेंट ऑर्गनाइजर्स पर नाराजगी जताई और खराब मैनेजमेंट के कारणों को उजागर किया। एक वायरल वीडियो में मोनाली ने स्टेज सेटअप को लेकर अपनी निराशा व्यक्त की।

फैंस से मांगी माफी

वीडियो में मोनाली ने कहा, “मेरा दिल टूट गया है। इंफ्रास्ट्रक्चर की हालत खराब है। पैसे बचाने के लिए इन्होंने ऐसा स्टेज बनाया है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। एंकल इंजरी होने की संभावना थी। डांसर्स मुझे शांत रहने को कह रहे थे, लेकिन सब कुछ अव्यवस्थित था।” उन्होंने आगे कहा, “मैं आपके प्रति जवाबदेह हूं। आप मेरे लिए आते हैं। मुझे उम्मीद है कि मैं इतनी बड़ी बनूं कि खुद इसकी जिम्मेदारी ले सकूं और गैर-जिम्मेदार लोगों पर भरोसा न करूं। मैं आपसे दिल से माफी मांगती हूं कि यह शो यहीं खत्म करना पड़ रहा है। लेकिन मैं जरूर वापसी करूंगी और इससे बेहतर शो दिखाऊंगी।”

आयोजकों ने खारिज किए आरोप

इवेंट ऑर्गनाइजर्स ने सिंगर के आरोपों को गलत बताया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आयोजकों ने कहा कि मोनाली ने पहले होटल में उन्हें चार घंटे तक इंतजार कराया। उन्होंने प्रेस के साथ बातचीत से इनकार कर दिया। सिंगर की देरी के कारण स्थानीय मीडिया बिना इंटरव्यू के लौट गई।

मोनाली का संगीत करियर और उपलब्धियां

मोनाली ठाकुर वर्तमान में स्विटजरलैंड में रहती हैं और शोज व सिंगिंग कमिटमेंट्स के लिए भारत आती रहती हैं। उनके हिट गानों में ‘मोह मोह के धागे’, ‘जरा जरा टच मी’ और ‘ख्वाब देखे’ शामिल हैं। वह रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 2’ का हिस्सा भी रह चुकी हैं और अपनी गायकी से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं।

Orry का जल्द होगा बॉलीवुड डेब्यू, भंसाली की फिल्म में मिला रोल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version