Site icon चेतना मंच

हनी सिंह की ‘फील गुड’ डॉक्यूमेंट्री, बनना चाहते हैं 5 बेटियों के पिता

Honey Singh

Honey Singh

Honey Singh : हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री हाल ही में रिलीज हो चुकी है। डॉक्यूमेंट्री में एक बेहद इमोशनल सीन सामने आया है। 7 साल के लंबे ब्रेक के बाद वापसी करते हुए, हनी सिंह का यह सफर भावुक कर देने वाला है। खासतौर पर तब, जब उनकी मां कहती हैं, “मेरा बेटा हमेशा से बेटी चाहता था। अब शायद वो बेटी को गोद लेगा।” इस दौरान हनी सिंह की आंखों नम हो गई।

हनी सिंह की ख्वाहिश

एक इंटरव्यू में हनी सिंह से उनकी निजी जिंदगी को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर हनी सिंह ने खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “अगर मैं दूसरी शादी करता हूं तो मेरी ख्वाहिश होगी कि मेरी 5 बेटियां हों। मैं उनके साथ घर पर ही स्पाइस गर्ल जैसा ग्रुप बनाऊंगा। अगर ऊपर वाले ने चाहा तो ऐसा जरूर होगा। लेकिन अगर यह मुमकिन नहीं हुआ, तो मैं एक बेटी को गोद जरूर लूंगा।” जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपने जैसा बेटा नहीं चाहते? इस पर हनी सिंह ने जवाब दिया, “मैं अपने से भी लायक बेटी चाहूंगा।”

शादी और तलाक का दर्द

हनी सिंह की प्रोफेशनल और पर्सनल जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए हैं। उन्होंने अपनी एक्स-वाइफ शालिनी तलवार का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “मैं बस चाहता हूं कि वो जहां भी रहें, खुश रहें।” बता दें कि हनी सिंह और शालिनी की शादी 2011 में हुई थी। लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में हनी सिंह ने बताया कि उनकी शादी केवल 9-10 महीने ही अच्छी चली थी। इसके बाद तनाव बढ़ता चला गया। हनी सिंह ने अपनी सक्सेस को इस तनाव का कारण बताया। उन्होंने कहा कि शोहरत के नशे में वह सब कुछ भूल गए थे।

महंगा रहा तलाक का सेटलमेंट

तलाक के सेटलमेंट को लेकर हनी सिंह ने कहा कि यह उनके लिए काफी महंगा साबित हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शालिनी ने एक करोड़ रुपए लिए थे। हालांकि, हनी सिंह ने साफ किया कि मीडिया में जितना बताया गया, असल सेटलमेंट उससे कहीं ज्यादा था। शालिनी ने उन पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। इस पर हनी सिंह ने कहा, “अगर सेटलमेंट हुआ था, तो ऐसा कैसे हो सकता है?” हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह तलाक की असली वजह कभी नहीं बताएंगे, क्योंकि दोनों ने MOU (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग) साइन किया है, जिसके तहत वे इस मामले पर खुलकर बात नहीं कर सकते।

भविष्य की योजनाएं

हनी सिंह ने यह साफ कर दिया है कि वह दोबारा शादी करने और घर बसाने के लिए तैयार हैं। साथ ही वह बेटियों के पिता बनने का सपना भी पूरा करना चाहते हैं।

बिग ब्रेकिंग : लगातार गरमा रहा Allu Arjun का मामला, घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version